StuCred Loan App से लोन के लिए अप्लाई कैसे कर सकते है ? Full App Review

दोस्तों हम सब की जिंदगी में ऐसा समय अवश्य आता है। जब हमें अपनी स्कूल फीस या कॉलेज की फीस भरनी होती है। और हमारे पास पैसे नहीं होते। ऐसे मैं हम बहुत ज्यादा परेशान हो जाते है। और हमें समझ नहीं आता की आखिर करे तो करे क्या। दोस्तों ऐसे में हमें एक ही चीज याद आती है की क्यों न लोन ले लिया जाए। दोस्तों में आपके लिए आज के बहुत ही बढ़िया लोन एप्लीकेशन लेकर आई हूँ। जो की स्पेशल स्टूडेंट्स के लिए लांच की गई है। आज जिस एप्लीकेशन के बारे में हम बात करने वाले है उस एप्लीकेशन का नाम है StuCred Loan App.

 

आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की आप StuCred Loan App से लोन के लिए कैसे आवेदन कर सकते है, आपको कितना लोन मिलता है,कितने समय के लिए लोन मिलता है। और आपको StuCred Loan App से लोन लेने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। ये सब हम आज को बताने वाले है। तो पोस्ट पर लास्ट तक बने रहिए।

 

StuCred Loan App क्या है ?

यह एक ऑनलाइन लोन देने वाली कंपनी है। यहाँ से आप घर बैठे ही लोन प्राप्त कर सकते है। इस एप्लीकेशन को 18-Oct-2018 को लॉन्च किया गया था और StuCred Loan App के अब तक 5,00,000+ डाउनलोड हो चुके हैं। यह भारत की सबसे भरोसेमंद एप्लीकेशन है। तो आप बिना किसी चिंता के यहाँ से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

इन्हें भी पढ़े -: SBI से बिज़नेस लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करे ? SBI Business Loan Review

 

StuCred Loan App से कितना लोन मिलता है ?

 

दोस्तों आपका यह जान लेना बहुत ही जरुरी है की जिस एप्लीकेशन से आप लोन लेने जा रहे है वहाँ से आपको कितने रूपये तक का लोन मिल रहा है। आपको बतादूँ StuCred की सहायता से आप कम से कम 1000 रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है। और वही आप ज्यादा से ज्यादा लोन चाहते है तो आप 10 हज़ार रूपये तक का लोन यहाँ से ले सकते है।

 

 

StuCred Loan App से लोन लेने से कितना ब्याज लगता है ?

अब दोस्तों हम बात करते है की आखिर StuCred से लोन लेने से हमें कितना ब्याज लगेगा। बतादूँ की यदि आप यहाँ से लोन लेते है तो आपको यहाँ पर 0% ब्याज लगेगा। जी हां दोस्तों आपको यहाँ पर कोई भी ब्याज नहीं लगता है।

 




इन्हें भी पढ़े -: Flexi Loans App से बिज़नेस लोन लेने के लिए अप्लाई कैसे करे ? Full App Review

StuCred Loan App से लोन लेने से कितना समय मिलता है ?

दोस्तों इस एप्लीकेशन से लोन लेने से आपको न्यूनतम 60 दिनों का समय और ज्यादा से ज्यादा 90 दिनों का समय दिया जाता है। यानि की आप StuCred Loan App से लोन लेने से आपको लोन को चुकाने के लिए कम से कम 60 दिन दिए जाते है। और वही ज्यादा से ज्यादा 90 दिनों का समय दिया जाता है।

 

StuCred Loan App से लोन लेने से हमें कितना समय मिलता है। यह जानने के बाद अब हम बात करते है की यहाँ से लोन लेने के लिए हमें किन दस्तवेजो की जरूरत पड़ती है। आइए जानते है।

 

StuCred Loan App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज ?

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूँ यदि आप यहाँ से लोन के लिए अप्लाई करते है। तो आपको यहाँ पर बहुत ही कम दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • सेल्फी
  • बैंक अकाउंट।

इन्हें भी पढ़े -: CASHe से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करे ? Full App Review

Example:

ऋण राशि – 1000 रुपये
कार्यकाल – 90 दिन
ब्याज दर – 0% प्रति वर्ष
प्रोसेसिंग फीस- 152 रुपये
प्रोसेसिंग फीस पर जीएसटी- 28 रुपये
कुल शुल्क – 180 रुपये
APR – 72%
कुल भुगतान योग्य राशि 1180 रुपये है जिसमें सभी शुल्क शामिल हैं।

 

StuCred Loan App से लोन लेने के लिए अप्लाई कैसे करे ?

 

  • आपको यहाँ से लोन लेने के लिए सबसे पहले StuCred एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से इनस्टॉल कर लेना है।एप्लीकेशन इनस्टॉल
  • करने के बाद आपको इस एप्लीकेशन में अपना मोबाइल नंबर साइन अप कर लेना है।
  • इसमें जो भी मोबाइल नंबर आप रजिस्टर करे वह आपके बैंक आकउंट से लिंक होना चाहिए।
  • आपको अपनी बेसिक जानकारी देनी है। \
  • उसके बाद आपको अपने डॉक्यूमेंटंस आधार कार्ड और पैन कार्ड अपलोड करना है।
  • इसके बाद आपको बैंक डिटेल्स डालनी है।
  • बैंक डिटेल्स डालने के बाद आपको अपनी लोन अमाउंट चुन लेनी है।
  • और लोन के लिए अप्लाई कर देना है।
  • उसके कुछ समय बाद आपका लोन अप्प्रूव हो जाता है।

 

 

इन्हें भी पढ़े -: Ai Kredit Loan से लोन लेने के लिए आवेदन कैसे कर सकते है ? Full App Review 2023

StuCred Loan App Contact Number

दोस्तों अगर आप इस कंपनी से संपर्क करना चाहते है तो आप care@stucred.com पर इनको मेल कर सकते है।

 

तो दोस्तों आज हमने आपको बताया की आप घर बैठे ऑनलाइन लोन कैसे ले सकते है। आप StuCred Loan App से लोन के लिए आवेदन कैसे कर सकते है, यहाँ से आपको कितनी लोन राशि मिलती है, आपको यहाँ पर कितना ब्याज लगता है। StuCred Loan App से लोन लेने से आपको लोन का भुगतान करने के लिए कितना समय मिलता है, आपको कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। ये सब हमने आज जाना है। अगर इसके बाद भी आपके मन में कोई शंका है। तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

दोस्तों अगर आपको हमारी आज की ये पोस्ट जरा से भी पसंद आई हो तो इस पोस्ट पर कमेंट कर के जरूरत बताए। और आपके जितने भी दोस्तों को लोन की जरूरत है उनके साथ ये पोस्ट शेयर जरूर करे। धन्यवाद।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *