Loan Market Loan App से लोन कैसे ले ? Loan Market Loan App Review

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सब का आज की हमारी इस पोस्ट में। आज की इस पोस्ट में हम आपको Loan Market Loan App के बारे में जानकारी देंगे। आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे। की आप Loan Market लोन एप्लीकेशन से लोन कैसे ले सकते है ? इस लोन एप्लीकेशन से आपको कितना लोन मिलेगा ? यहाँ से आपको कितना ब्याज लगेगा ? Loan Market से आपको लोन चुकाने के लिए कितना समय दिया जाएगा। यहाँ से लोन लेने के लिए आपके पास क्या डाक्यूमेंट्स होने अनिवार्य है ? ये सब आज आप लोग जानेंगे। अगर आपको भी लोन की जरूरत है तो आप इस पोस्ट पर अंत तक बने रहिए।

 

Loan Market लोन एप्लीकेशन क्या है ?

दोस्तों Loan Market एक ऑनलाइन लोन प्रदान करने वाली एप्लीकेशन है। जहाँ से हम अपनी जरूरत के अनुसार लोन ले सकते है। सिर्फ अपने मोबाइल के जरिए हम इस एप्लीकेशन से लोन ले सकते है। इस लोन एप्लीकेशन को 12 मई 2023 को लॉन्च किया गया था। प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन के 1 लाख डाउनलोड है। यह सभी जरुरतमंदो की लोन देकर मदद कर रही है।

Loan Market Loan App से कितना लोन मिलता है ?

दोस्तों आप यहाँ से कम से कम लोन 10 हज़ार रूपये तक का प्राप्त कर सकते है। और अधिक से अधिक आप लगभग 3 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है।

इन्हें भी पढ़े -:Kredit Bee Loan App से लोन कैसे ले ? Kredit Bee Loan App Review


Loan Market Loan App से कितना ब्याज लगता है ?

यदि आप इस लोन एप्लीकेशन से लोन लेने की सोच रहे है। तो आपको बता दूँ आपको यहाँ से 20% की दर से ब्याज लगता है।

इन्हें भी पढ़े -:Fast Wallet Loan App से लोन कैसे ले ? Fast Wallet Loan App Review

Loan Market Loan App से लोन चुकाने के लिए कितना समय दिया जाता है ?

यहाँ से लोन लेने से आपको लोन को चुकाने के लिए कम से कम 95 दिनों का समय मिलेगा। और बात करे ज्यादा समय की तो आपको 730 दिनों का समय लोन चुकाने के लिए मिल जाता है।


Loan Example

  • Loan amount: ₹20,000
  • Loan term: 150 days
  • Applicable fees: ₹400 (₹20,000 * 2%)
  • GST: ₹72 (₹400 * 18%)
  • Interest payable: ₹1,644 (₹20,000 * 20% / 365days * 150days)
  • Total loan cost: ₹2,116. (₹400+ ₹72 + ₹1,644)
  • Total repayment amount in 150 days:₹22,116. (₹20,000 + ₹2,116)
  • Monthly repayment amount:₹4,423 (₹22,116 / 5)

 

Loan Market Loan App से लोन लेने के लिए डाक्यूमेंट्स ?

आधार कार्ड
पैन कार्ड
बैंक अकाउंट।

इन्हें भी पढ़े -:Privo Loan App से लोन कैसे ले सकते है ? Privo Loan App Review

Loan Market लोन एप्लीकेशन से ही लोन क्यों ले ?

  • यहाँ पर आपके सारे दस्तावेज सुरक्षित रखे जाते है।
  • आपको 24 घंटे के अंदर लोन मिल जाता है।
  • आप 3 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है।
  • ब्याज दर बहुत कम लगती है।
  • लोन चुकाने के लिए ज्यादा समय मिल जाता है।

 

Loan Market लोन ऐप्प से लोन कैसे ले ?

  • सबसे पहले Loan Market ऐप्प को इनस्टॉल करना है।
  • उसके बाद अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना है।
  • मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के बाद अपनी बेसिक जानकारी भरनी है।
  • उसके बाद अपने KYC डाक्यूमेंट्स अपलोड करने है।
  • आपको जितना लोन चाहिए चुन लेना है।
  • और लोन के लिए अप्लाई कर देना है।
  • कुछ समय बाद आपका लोन अप्प्रूव हो जाएगा।

इन्हें भी पढ़े -: With Money Loan App से लोन कैसे ले ? With Money Loan App Review

 

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको Loan Market एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी है। आप यहाँ से लोन कैसे ले सकते है, आपको यहाँ पर कितनी लोन राशि मिलेगी, कितना आपको ब्याज लगेगा। और कितने समय के लिए लोन मिलेगा। ये सब आपने जाना है। अगर आपको हमारे द्वारा दी जानकारी पसंद आई हो। तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। अपना कीमती समय देने के लिए शुक्रिया। धन्यवाद।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *