RupeeApp Loan App से लोन कैसे ले ? RupeeApp Loan App Review

नमस्कार दोस्तों आज फिर हम आप सब के लिए एक जबरदस्त लोन एप्लीकेशन लेकर आए है। इस लोन एप्लीकेशन से आप सब 80 हज़ार रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते है। आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है। की आपको यहाँ से लोन लेने से कितनी राशि मिलती है। आपको कितना ब्याज दर लगता है। लोन वापिस करने के लिए आपको कितना समय दिया जाता है। और यहाँ से लोन लेने के लिए आपके पास कौन से दस्तावेज होने आवश्यक है। लोन के लिए आप कैसे अप्लाई कर सकते है। जिस एप्लीकेशन के बारे में जानेंगे उसका नाम है। RupeeApp Loan App.

 

इन्हें भी पढ़े -:Doslease Loan App से लोन कैसे ले ? Doslease Loan App Review

RupeeApp Loan App क्या है ?

दोस्तों यह एक इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाली एप्लीकेशन है। आप इस के द्वारा कम से कम 2000 रूपये तक का लोन ले सकते है। और ज्यादा से ज्यादा 80,000 रूपये तक का लोन ले सकते है। RupeeApp Loan App को 28 अप्रैल 2023 को लॉन्च किया गया था। और अब तक लगभग 1 लाख लोग यहाँ से लोन ले चुके है। यहाँ से आप बहुत ही कम दस्तावेजों पर लोन ले सकते है। वो भी बिना किसी बैंक में जाए।

 

 

RupeeApp Loan App से कितना लोन मिलता है ?

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बतादूँ। आप यहाँ से ज्यादा से ज्यादा 80 हज़ार रूपये तक का लोन ले सकते है। और बात करे कम से कम 2000 रूपये तक का लोन आप यहाँ से ले सकते है।

इन्हें भी पढ़े -:Indifi Business Loan App से लोन कैसे ले ? Indifi Business Loan App Review

 

RupeeApp Loan App से कितना ब्याज लगता है ?

कोई भी लोन कंपनी क्यों ना हो। परंतु हमारा यह जान लेना बहुत जरुरी है। की जहा से हम लोन ले रहे है। वह पर हमको कितनी दर से ब्याज लगाया जा रहा है। जैसे की बात करे RupeeApp Loan App की। तो आपको यहाँ पर कम से कम 16% की दर से ब्याज लगा जाता है। और ज्यादा से ज्यादा 30% की दर से ब्याज लगाया जाता है।


RupeeApp Loan App से कितना समय मिलता है ?

आपको यहाँ पर लोन चुकाने के लिए अधिकतम 12 महीने का समय दिया जाता है। और न्यूनतम समय आपको 91 दिनों का दिया जाता है। यानि की लोन चुकाने के लिए आपके पास 12 महीने का समय होता है।

 

RupeeApp Loan App लोन लेने के लिए डाक्यूमेंट्स ?

  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • सेल्फी (Selfie)
  • एड्रेस प्रूफ (Address Proof)
  • आय प्रमाण (Income Proof)
  • बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement)

 


RupeeApp Loan App Eligibility Criteria ?

  • आप वेतनभोगी होने चाहिए।
  • भारतीय होने चाहिए।
  • आपकी महीने की आमदनी 12 हज़ार रूपये होने चाहिए।
  • आपकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।

 

RupeeApp Loan App से लोन कैसे ले ?

 

  • RupeeApp Loan App इनस्टॉल करना है।
  • आपको अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना है।
  • आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरनी है।
  • अपने सारे KYC डॉक्यूमेंटंस अपलोड करे और लोन के लिए आवेदन करे।
  • कुछ देर बाद आपके पास एक कॉल आएगी।
  • और फिर आपका लोन अप्प्रूव हो जाएगा।
  • लोन राशि फिर आपके बैंक अकाउंट में मिल जाएगी।

 

इन्हें भी पढ़े -:CASHe से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करे ? Full App Review

 

दोस्तों अगर आपको भी पैसो की बहुत ज्यादा जरूरत आ पड़ी है। तो आप यहाँ से पर्सनल लोन ले सकते है। इसके लिए बस आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए। ये एप्लीकेशन आपको कम से कम समय में आपकी पैसों की जरूरत को पूरा कर देती है।

 

ये सारी जानकारी हमने आज आपको इस पोस्ट में दी है। अगर आपको हमारी ये पोस्ट जरा सी भी पसंद आई हो तो पोस्ट को अपने दोस्तों के साथै ग्रुप में शेयर जरूर करे। यदि आपका कोई सवाल रह गया है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। आपका इतना कीमती वक्त देने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया। फिर मिलते है अगली पोस्ट में।

 

इन्हें भी पढ़े -:Ring Loan App से लोन के लिए अप्लाई कैसे करे ?Ring Loan App Review

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *