Pocketly Loan App से लोन कैसे लें (Pocketly Loan App Se Loan Kaise Le)
Pocketly Loan App Review
Pocketly Loan App एक ऑनलाइन लोन देने वाला एप्लीकेशन हैं जहाँ से आपको आपके आधार कार्ड & पैन कार्ड की मदद से लोन मिल सकता हैं। Pocketly Loan Application में आपको अधिक से अधिक ₹50,000 तक का लोन मिल सकता हैं। यहाँ से आपको कम से कम 61 दिनों के लिए लोन मिल जाता हैं। आपको किसी प्रकार का कोई पेपरवर्क नहीं देखने को मिलता हैं। आपको केवल आधार कार्ड को अपलोड करना होता हैं।
इन्हें भी पढ़े -: Branch Loan App से लोन कैसे लें (Branch Loan App Se Loan Kaise Le)
App Name | Pocketly Loan App |
Loan Amount | ₹500-₹50,000 |
Interest Rate | 12%-36% |
Tenure Rate | 61 – 120 दिन |
Documents Required | आधार कार्ड/पैन कार्ड |
Age Required | 18 |
Review (Real/Fake) | Real |
Pocketly Loan App से लोन कैसे लें? (Pocketly Loan App Se Loan Kaise Le?)
- सबसे पहले आपने Pocketly Loan App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है।
- डाउनलोड करने के बाद आपने Pocketly Loan Application को ओपन करना है।
- ओपन करने के बाद आपने Pocketly Loan Application में अपना मोबाइल नंबर डालना है और प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपने ओटीपी भर देना है और प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने दस्तावेजों को अपलोड करने का विकल्प आएगा जिसे आपने सिलेक्ट करना है।
- यहां पर आपको 2 विकल्प नजर आएंगे, पहला जिसमें आपको अपने आधार कार्ड की जानकारी देनी होगी & दूसरा आपको अपने आधार कार्ड की फोटो अपलोड करनी होगी।
- आधार कार्ड से संबंधित जानकारी भरने के लिए आपने ऐड इंफो पर क्लिक करना है, इसके बाद आपने अपना आधार नंबर, अपना नाम, अपने पिताजी का नाम, अपने माता जी का नाम, अपनी डेट ऑफ बर्थ, अपनी जेंडर सेलेक्ट करनी है, आपने अपना एड्रेस भरना है तो आपकी आधार कार्ड से होगा और आखिर में आपको अपना पिन कोड दाखिल करना है।
- अब आपने अपने आधार कार्ड की फोटो को अपलोड करना है।
- इसके बाद अब नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपने पैन कार्ड की जानकारी दाखिल करनी है, अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप नीचे दिए गए विकल्प स्किप अपलोडिंग पैन कार्ड डिटेल्स पर क्लिक कर सकते हैं।
- अगर आपको पैन कार्ड की जानकारी करते हैं तो आपको लोन मिलने के चांसेस बहुत ज्यादा हो जाते हैं।
- अपने अपने पैन कार्ड नंबर को दाखिल करके वेरीफाई पर क्लिक करना है और अपनी डेट ऑफ बर्थ को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद आपने अपने पैन कार्ड की फ्रंट और बैक साइड दोनों अपलोड करनी है।
- अब आपने नेक्स्ट वाले बटन पर क्लिक करना है।
- आपके दोस्तों अपनी सेल्फी वीडियो अपलोड करनी है, इस वीडियो में आपको कुछ निर्देशों का पालन करना होगा जैसे कि आपने अपने हाथ में आधार कार्ड को पकड़कर उसकी फ्रंट और बैक साइड दिखानी है। आपने हेलो बोलना है और अपना नाम भी लेना है। अब आपने आज की तिथि को बोलना है। अब आपने आय एम अप्लाई फॉर लोन ओन पॉकेट बोलना है।
- अब आपने अपनी सेल्फी वीडियो को अपलोड करना है।
- इसके बाद आपने फिनिश के बटन पर क्लिक कर देना है।
- आपका लोन प्रोसेसिंग के लिए जाएगा और अगर आप लोन के लिए एलिजिबल होंगे तो आपको ₹500 से लेकर ₹50,000 का पर्सनल लोन मिल सकता है।
Pocketly Loan App से कितना लोन मिलेगा?(Pocketly Loan App Amount)
Pocketly Loan App से कम से कम 500 & ज्यादा से 50,000 की राशी का लोन मिल जाता हैं। Pocketly Loan Application से आप कम से कम ₹500 का लोन ले सकते हैं। Pocketly Loan Application से आप ज्यादा से ज्यादा ₹50 हज़ार का लोन ले सकते हैं।
इन्हें भी पढ़े -: CA Loan App से लोन कैसे ले ? CA Loan App Review 2023
Pocketly Loan App Age Limit
Pocketly Loan App से लोन लेने की आपकी आयु कम से कम 18 साल की होनी चाहिए।
इन्हें भी पढ़े -: YesCredit Loan App से लोन कैसे ले ? YesCredit Loan App Review
Pocketly Loan App से लोन के लिए कौन कौन से दस्तावेज चाहिए?(Pocketly Loan App Documents Required)
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- सेल्फी
- बैंक अकाउंट नंबर
इन्हें भी पढ़े -: BetterPlace Money Loan App से लोन कैसे ले ? BetterPlace Money Loan App Review
Pocketly Loan App Email Address
इन्हें भी पढ़े -: Smart Lend Loan App से लोन कैसे ले ? Smart Lend Loan App Review
Pocketly Loan App से कौन कौन लोन ले सकता हैं?(Pocketly Loan Application Eligibility Criteria)
- आप एक भारत के नागरिक होने चाहिए।
- आपकी आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
इन्हें भी पढ़े -: HandyCash Loan App से लोन कैसे ले ? HandyCash Loan App Review
Pocketly Loan App Fake Or Real
ये एप्लीकेशन पूरी तरह से रियल हैं, यहाँ से आपको सुरक्षित तरीके से लोन मिलता हैं।
इन्हें भी पढ़े -: FlexPay Loan App से लोन कैसे ले ? FlexPay Loan App Review
Pocketly Loan App से कितने ब्याज पर लोन मिलता हैं?(Pocketly Loan App Interest Rate)
Pocketly Loan App में आपको कम से कम 12% & अधिक से अधिक 36% के ब्याज पर लोन मिलता हैं। Pocketly Loan Application से आप कम से कम 12% के ब्याज पर लोन ले सकते हैं। Pocketly Loan Application से आप अधिकतम 36% के ब्याज पर लोन ले सकते हैं।
इन्हें भी पढ़े -: Bandhan Bank Suraksha Home Loan कैसे ले ? Bandhan Bank Suraksha Home Loan Review
Pocketly Loan Application Kaisa Hai?
Pocketly Loan Application एक बेहतरीन एप्लीकेशन हैं अगर आप कम राशी का लोन अपने आधार कार्ड से लेना चाहते हैं।
इन्हें भी पढ़े -: TapLend Loan App से लोन कैसे ले ? TapLend Loan App Review
Pocketly Loan Application Kya Hai?
Pocketly Loan Application में आपको कम से कम ₹500 का लोन और अधिक से अधिक ₹50,000 तक का लोन मिल सकता हैं। यहाँ से आपको कम से कम 31 दिनों के लिए लोन मिल जाता हैं।
इन्हें भी पढ़े -: Credit Wallet Loan App से लोन कैसे ले ? Credit Wallet Loan App Review
Pocketly Loan Application Legal Or Illegal?
Pocketly Loan Application पूरी तरह से लीगल हैं।
इन्हें भी पढ़े -: Kredit Bee Loan App से लोन कैसे ले ? Kredit Bee Loan App Review
Pocketly Loan Application Maximum Limit
Pocketly Loan Application में आपको Maximum Limit ₹50,000 की देखने को मिल जाती हैं।
इन्हें भी पढ़े -: Smart Coin Loan App से लोन कैसे ले ? Smart Coin Loan App Review
Pocketly Loan Application से कितने समय के लिए लोन मिल सकता हैं?(Pocketly Loan App Tenure Rate)
Pocketly Loan Application से आप कम से कम 31 दिन & अधिक से अधिक 6 महीनों के लिए लोन ले सकते हैं। आपको Pocketly Loan Application से कम से कम 31 दिनों के लिए लोन मिल सकता हैं।
इन्हें भी पढ़े -: Indifi Business Loan App से लोन कैसे ले ? Indifi Business Loan App Review
तो दोस्तो आज हमने जाना की किस प्रकार आप घर बैठे Pocketly Loan Application से ऑनलाइन लोन ले सकते हैं, Pocketly Loan Application से आपको कितना लोन मिलेगा, Pocketly Loan Application से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगेगा, Pocketly Loan Application से लोन लेने पर आपको कितना समय मिलेगा, Pocketly Loan Application से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, Pocketly Loan Application से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से फायदे होते है, Pocketly Loan Application से लोन कौन-कौन ले सकते हैं, Pocketly Loan Application से लोन कैसे लेते हैं, तो दोस्तो ये सब आज हमने जाना। तो दोस्तो अगर आपको हमारी आज की पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमारी पोस्ट को शेयर जरूर करें और अगर कोई डाउट हो तो हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। तो दोस्तो आपने हमारी इस पोस्ट को बहुत ही अच्छे और ध्यान से पढ़ा और अपना कीमती समय दिया, उसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। मिलते है अगली पोस्ट में।
इन्हें भी पढ़े -: RupeeApp Loan App से लोन कैसे ले ? RupeeApp Loan App Review