True Balance Loan App Review In Hindi 2023
True Balance Loan App एक ऑनलाइन लोन देने वाला एप्लीकेशन हैं जहाँ से आपको आपके आधार कार्ड & पैन कार्ड की मदद से लोन मिल सकता हैं। ट्रू बैलेंस Loan App में आपको कम से कम ₹1,000 का लोन और अधिक से अधिक ₹1 लाख तक का लोन मिल सकता हैं। यहाँ से आपको कम से कम 31 दिनों के लिए लोन मिल जाता हैं। आपको किसी प्रकार का कोई पेपरवर्क नहीं देखने को मिलता हैं। आपको केवल आधार कार्ड को अपलोड करना होता हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको True Balance Loan App के बारे में सारी जानकारी, बारिकी और सरल शब्दों में देने की कोशिश करेंगे। हम जानेंगे कि True Balance Loan App से लोन कैसे मिल सकता हैं? True Balance Loan App से कितने राशि का लोन आप ले सकते हैं? True Balance Loan App से कितने ब्याज दर पर लोन मिल सकता हैं? True Balance Loan App से कितने समय के लिए लोन मिल सकता हैं?
इनके इलावा भी अगर आपका कोई भी सवाल हो, तो वह आप निचे कमेंट में पूछ सकते हैं। आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक भी शेयर कर सकते हैं जिन्हें आधार कार्ड से लोन की जरुरत हैं।
तो चलिए आर्टिकल का आरम्भ करते हैं और जान लेते हैं True Balance Loan App से लोन के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?
इन्हें भी पढ़े : LendingKart Business Loan App से लोन कैसे लें? LendingKart Business Loan App Interest Rate 2023 |
App Name | True Balance Loan App |
Loan Amount | ₹1,000-₹1,00,000 |
Interest Rate | 1%-4% |
Tenure Rate | 31 दिन से 6 महीने |
Documents Required | आधार कार्ड/पैन कार्ड |
Age Required | 18 |
Review (Real/Fake) | Real |
ट्रू बैलेंस Loan App से लोन कैसे लें?(True Balance Loan App Se Loan Kaise Le?)
Step 1 : सबसे पहले आपने True Balance Loan App को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर लेना है।
Step 2 : इंस्टॉल कर लेने के बाद आपने एप्लीकेशन को ओपन करना है।
Step 3 : इसके बाद आपने सभी परमिशन को अल्लो कर देना है। जिसके लिए आपको एग्री एंड कंटिन्यू का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसे आपने सिलेक्ट कर देना है।
Step 4 : इसके बाद आपने एक विकल्प पर क्लिक करना है जो आपको सबसे ऊपर देखने को मिलेगा, आई एग्री टू ऑल जिसे आपने क्लिक कर देना है।
Step 5 : इसके बाद आपके सामने जो भी परमिशन जाएंगी आपने Allow कर देना है।
Step 6 : अब आपकी स्क्रीन पर अलग-अलग प्रकार के लोन देखने को मिलेंगे अगर आप पहली बार एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको वेलकम लोन नाम के विकल्प को चुनना है।
Step 7 : इसके बाद आपने भाषा को चुन लेना है जो आप इस एप्लीकेशन में इस्तेमाल करना चाहेंगे। इसके बाद आपने स्टार्ट के बटन पर क्लिक करना है।
Step 8 : अब आपको अपने मोबाइल नंबर की मदद से लॉगिन कर लेना है।
Step 9 : इसके बाद आपको ओटीपी भरना होगा।
Step 10 : इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन का होम पेज खुल जाएगा।
Step 11 : यहां पर आप को मुख्य रूप से दो प्रकार के लोन देखने को मिलेंगे।
Step 12 : पहला कैश लोन जो आप ₹5,000 से लेकर ₹1,00,000 तक प्राप्त कर सकते हैं।
Step 13 : दूसरा लेवल अप लोन इसके लिए आपको केवल केवाईसी करनी होगी और यह आप ₹1000 से ₹15000 तक का ले सकते हैं।
Step 14 : इसके बाद आपने सभी परमिशन को अल्लो कर देना है।
Step 15 : इसके बाद आपने गेट स्टार्टेड के बटन पर क्लिक कर देना है।
Step 16 : अगर आप पहली बार लोन ले रहे हैं तो यहां पर आपको ₹5000 की क्रेडिट पेमेंट दी जाएगी।
Step 17 : इसके बाद आपको नीचे बटन देखने को मिलेगा जिसमें लिखा होगा चेक कमाई क्रेडिट लिमिट। आपने उस पर क्लिक कर देना है।
Step 18 : इसके बाद आपने नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है।
Step 19 : इसके बाद आपके सामने एक स्क्रीन खुल जाएगी जहां पर लिखा होगा आपने अपनी केवाईसी कंप्लीट करनी है। आपने अपना लोन ऑफर चुन लेना है। इसके लिए आपने प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना है।
Step 20 : इसके बाद आपने अपनी भाषा को चुनना है।
Step 21 : इसके बाद आपने अपना पैन नंबर भरना है।
Step 22 : उसके बाद आपको अपना आधार नंबर भरना है।
Step 23 : इसके बाद आपकी आधार कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक होगा उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपने यहां पर भरना है। उसी के नीचे आपके आधार कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक है वह भी आपने भरना है और फिर सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
Step 24 : इसके बाद आप अगले पेज पर आ जाएंगे जहां आप से पूछा जाएगा आपका लोन लेने का उदेश्य क्या है यानी आप लोन क्यों लेना चाहते हैं। आपके सामने अलग-अलग विकल्प पेश किए जाएंगे, जिन्हें आपने चुन लेना है।
Step 25 : इसके बाद आपने अपनी वैवाहिक स्थिति बताना है।
Step 26 : इसके बाद आपने अपनी शिक्षा का स्तर भरना है, आप कितना पढ़े लिखे हैं।
Step 27 : इसके बाद आपने अपना आवाज प्रकार को सिलेक्ट करना है। अगर आपका खुद का घर है तो आप सबसे पहले वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे, अगर आप कहीं पर किराए पर रहते हैं तो आप दूसरा विकल्प चुनेंगे अगर आप अपने माता पिता के घर पर रहते हैं तो वह तीसरा विकल्प चुनेंगे और यदि आप अपने किसी रिश्तेदार के घर रहते हैं तो आपको आखरी विकल्प चुनना है।
Step 28 : इसके बाद आपने अपनी रोजगार संबंधित जानकारी भरनी है।
Step 29 : इसके बाद आपने अपने रोजगार का प्रकार सिलेक्ट करना है।
Step 30 : इसके बाद आपको यह बताना है कि आप कितने समय से काम कर रहे हैं।
Step 31 : इसके बाद आपने अपनी कंपनी का नाम भरना है आप जहां पर भी काम कर रहे हैं।
Step 32 : इसके बाद आपने यह बताना है कि आप किस क्षेत्र में काम करते हैं।
Step 33 : इसके बाद आपसे पूछा जाएगा आप काम क्या करती है तो आपने वह बता देना है।
Step 34 : इसके बाद आपने अपनी मासिक आमदनी भर देनी है। इसके बाद आपको एक नीचे बटन देखने को मिलेगा जिसे आपने पिक करना है और नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर देना है।
Step 35 : इसके बाद आपसे यह पूछा जाएगा कि आपको आपकी सैलरी कब मिलती है तो आपने वह डेट सिलेक्ट कर देनी है।
Step 36 : इसके बाद आपसे यह पूछा जाएगा कि आपको आपकी सैलरी कैसे मिलती है, अगर आपको आपकी सैलरी बैंक खाते में मिलती है तो आप बैंक अकाउंट सिलेक्ट कर लेंगे, अगर आपको आपकी सैलरी चेक की तरह मिलती है तो आप बैंक चेक सिलेक्ट करेंगे और यदि आप को सैलरी कैश मिलती है तो आप कैश को चुनेंगे।
Step 37 : इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आपने पहले किसी एप्लीकेशन से लोन लिया है?
Step 38 : इसके बाद आपने अपनी जीमेल आईडी को भर देना है।
Step 39 : इसके बाद आपने आखिर में दिए गए विकल्प Evaluate My Loan को सिलेक्ट कर लेना।
Step 40 : इसके बाद अगर आप यहां से लोन के लिए एलिजिबल होते हैं तो आपको लोन अपलोड कर दिया जाएगा और आपके सामने मंथली ईएमआई का शेड्यूल भी देखने को मिल जाएगा।
Step 41 : इसके बाद आप ने रिसीव के बटन पर क्लिक कर देना।
Step 42 : इसके बाद आपने अपने बैंक खाते की जानकारी भरनी है जिसके लिए आपको अपने बैंक का नाम, बैंक अकाउंट नंबर और बैंक अकाउंट आईएफएससी कोड भर देना।
Step 43 : इसके बाद आखिर में रिसीव मनी के विकल्प पर क्लिक कर देना।
ट्रू बैलेंस Loan App से कितना लोन मिलेगा?(True Balance Loan App Amount)
TrueBalance Loan App से कम से कम ₹1,000 & ज्यादा से ₹1,00,000 की राशी का लोन मिल जाता हैं। ट्रू बैलेंस Loan App से आप कम से कम ₹1,000 का लोन ले सकते हैं। ट्रू बैलेंस Loan App से आप ज्यादा से ज्यादा ₹1,00,000 का लोन ले सकते हैं।
इन्हें भी पढ़े : FlexSalary Loan App से लोन कैसे लें? FlexSalary Loan App Review 2023In Hindi
ट्रू बैलेंस Loan App Age Limit
TrueBalance Loan App से लोन लेने की आपकी आयु कम से कम 18 साल की होनी चाहिए।
इन्हें भी पढ़े : Pocketly Loan App से लोन कैसे लें? Pocketly Loan App Review 2023 |
True Balance Loan App Customer Care Number
(0120)-4001028
इन्हें भी पढ़े : Branch Loan App से लोन कैसे लें (Branch Loan App Se Loan Kaise Le)
ट्रू बैलेंस Loan App से लोन के लिए कौन कौन से दस्तावेज चाहिए?(True Balance Loan App Documents Required)
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- सेल्फी
- बैंक अकाउंट नंबर
इन्हें भी पढ़े : CA Loan App से लोन कैसे ले ? CA Loan App Review 2023
True Balance Loan App Email Address
cs@truebalance.com
इन्हें भी पढ़े : MyKinara Loan App से लोन कैसे ले ? MyKinara Loan App Review
ट्रू बैलेंस Loan App से कौन कौन लोन ले सकता हैं?(True Balance Loan App Eligibility Criteria)
- आप एक भारत के नागरिक होने चाहिए।
- आपकी आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
- आपकी आय ₹25,000 की होनी चाहिए।
इन्हें भी पढ़े : Manappuram Personal Loan App से लोन कैसे ले ? Manappuram Loan App Review
True Balance Loan App Fake Or Real
ये एप्लीकेशन पूरी तरह से रियल हैं, यहाँ से आपको सुरक्षित तरीके से लोन मिलता हैं।
इन्हें भी पढ़े : Axis Bank ATLAS Credit Card Kaise Apply Kre ? Axis Bank ATLAS Credit Card Apply Online
ट्रू बैलेंस Loan App Helpline Number (हेल्पलाइन नंबर)
(0120)-4001028
इन्हें भी पढ़े : TapLend Loan App से लोन कैसे ले ? TapLend Loan App Review
ट्रू बैलेंस Loan App से कितने ब्याज पर लोन मिलता हैं?(TrueBalance Loan App Interest Rate)
TrueBalance Loan App में आपको कम से कम 60% & अधिक से अधिक 154.8% के ब्याज पर लोन मिलता हैं। TrueBalance Loan App से आप कम से कम 60% के ब्याज पर लोन ले सकते हैं। ट्रू बैलेंस Loan App से आप अधिकतम 154.8% के ब्याज पर लोन ले सकते हैं।
इन्हें भी पढ़े : Bandhan Bank Suraksha Home Loan कैसे ले ? Bandhan Bank Suraksha Home Loan Review
True Balance Loan App Kaisa Hai?
ट्रू बैलेंस Loan App एक बेहतरीन एप्लीकेशन हैं अगर आप कम राशी का लोन अपने आधार कार्ड से लेना चाहते हैं। यहाँ पर आपको रेफ़र करके पैसे कमाने का अफसर भी मिलता हैं, जिसके तहत अगर आप इस एप्लीकेशन को अपने किसी मित्र के द्वारा डाउनलोड करवाते हैं, तो आपको कुछ राशी प्रदान करी जाएगी।
इन्हें भी पढ़े : FlexPay Loan App से लोन कैसे ले ? FlexPay Loan App Review
True Balance Loan App Kya Hai?
TrueBalance Loan App में आपको कम से कम ₹1 हज़ार का लोन और अधिक से अधिक ₹1 लाख तक का लोन मिल सकता हैं। यहाँ से आपको कम से कम 31 दिनों के लिए लोन मिल जाता हैं।
इन्हें भी पढ़े : HandyCash Loan App से लोन कैसे ले ? HandyCash Loan App Review
True Balance Loan App Legal Or Illegal?
TrueBalance Loan App पूरी तरह से लीगल हैं।
इन्हें भी पढ़े : Smart Lend Loan App से लोन कैसे ले ? Smart Lend Loan App Review
True Balance Loan App Maximum Limit
TrueBalance Loan App में आपको Maximum Limit ₹1,00,000 की देखने को मिल जाती हैं।
इन्हें भी पढ़े : TimCash Loan App से लोन कैसे ले ? TimCash Loan App Review
True Balance Loan App से कितने समय के लिए लोन मिल सकता हैं?(True Balance Loan App Tenure Rate)
TrueBalance Loan App से आप कम से कम 31 दिन & अधिक से अधिक 6 महीनों के लिए लोन ले सकते हैं। आपको TrueBalance Loan App से कम से कम 31 दिनों के लिए लोन मिल सकता हैं।
इन्हें भी पढ़े : BetterPlace Money Loan App से लोन कैसे ले ? BetterPlace Money Loan App Review
तो दोस्तो आज हमने जाना की किस प्रकार आप घर बैठे True Balance Loan App से ऑनलाइन लोन ले सकते हैं, ट्रू बैलेंस Loan App से आपको कितना लोन मिलेगा, True Balance Loan App से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगेगा, True Balance Loan App से लोन लेने पर आपको कितना समय मिलेगा, ट्रू बैलेंस Loan App से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, TrueBalance Loan App से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से फायदे होते है, True Balance Loan App से लोन कौन-कौन ले सकते हैं, True Balance Loan App से लोन कैसे लेते हैं, तो दोस्तो ये सब आज हमने जाना। तो दोस्तो अगर आपको हमारी आज की पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमारी पोस्ट को शेयर जरूर करें और अगर कोई डाउट हो तो हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। तो दोस्तो आपने हमारी इस पोस्ट को बहुत ही अच्छे और ध्यान से पढ़ा और अपना कीमती समय दिया, उसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। मिलते है अगली पोस्ट में।
इन्हें भी पढ़े : YesCredit Loan App से लोन कैसे ले ? YesCredit Loan App Review
FAQ
क्या True Balance Loan App से लोन लेना सुरक्षित हैं?
जी हाँ TrueBalance से लोन लेना पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
True Balance Loan App क्या हैं?
TrueBalance एक लोन प्रदान करने वाला लोन एप्लीकेशन हैं जहाँ से आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से लोन मिल सकता हैं। यहाँ से लोन के लिए आपका वेतन 25 हज़ार का होना चाहिए।
True Balance Loan App से कितने समय में लोन का अप्रूवल मिल जाता हैं?
TrueBalance से लोन का अप्रूवल 24 घंटों के भीतर आ जाता हैं।