Money View Loan App
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे आज के ब्लॉग में। हम आज आपको बताने जा रहे हैं कि इमरजेंसी में जल्द से जल्द लोन लेने के लिए आप किस मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता ले सकते हैं? साथ ही कैसे जल्द से जल्द लोन के अमाउंट को अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं? आइए जानते हैं क्या है यह एप्लीकेशन, और कैसे करता है यह काम? इस लोन एप्लीकेशन का नाम है Money View Loan App, इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपको निम्नलिखित Steps को फॉलो करना होगा।
इन्हें भी पढ़े -: NIRA Loan App से लोन कैसे लें? NIRA Loan App Review 2023
App Name | Money View Loan App |
Loan Amount | ₹5,000-₹10,00,000 |
Interest Rate | 16%-39% |
Tenure Rate | 3 से 60 महीने |
Documents Required | आधार कार्ड/पैन कार्ड |
Age Required | 18 |
Review (Real/Fake) | Real |
Money View Loan App से लोन कैसे लें?
- इंस्टॉल Money View Loan App फ्रॉम गूगल प्ले स्टोर एंड open।
- अब गेट स्टार्टेड ऑप्शन पर क्लिक करें।
- एप्लीकेशन आपसे कुछ परमीशंस मांगेगा,जिसे आई एग्री ऑप्शन पर क्लिक कर के proceed करना है।
- आपके मोबाइल में से एक जीमेल आईडी सेलेक्ट करना है और अपना मोबाइल नंबर डालकर कंटिन्यू ऑप्शन पर क्लिक करना है
- आपने यहां जो मोबाइल नंबर दिया होगा, उस नंबर पर 6 डिजिट का ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करके आपको वेरीफाई OTP option per click करना है।
- अब हमें यहां पर अपनी बेसिक डीटेल्स जैसे कि अपना पहला नाम, लास्ट नाम, जो कि पेन कार्ड में लिखा हुआ हो और अपना एंप्लॉयमेंट टाइप सैलरीड है या सेल्फ एंप्लॉयड सेलेक्ट कर फिर अपनी मंथली इनकम और अपने परिवार का सालाना इनकम सेलेक्ट करना है। उसके बाद हमें फिर सैलरी कैसे मिलती है या पेमेंट कैसे मिलता है उसे चैक बॉक्स में क्लिक कर के नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करना है
- अब यहां पर आपसे आपका पैन कार्ड की डिटेल्स मांगी जाएगी। जहां आपको आपके पैन कार्ड का नंबर, आपका बर्थ डेट, आपका जेंडर, और आप जिस एरिया में रहते हैं वहां का पिन कोड डालना है। फिर आपको गेट ऑफर ऑप्शन में क्लिक करना है।
अब यहां पर आपको कांग्रेचूलेशंस का एक मैसेज शो होता है। जिसमें लिखा हुआ होता है कि आपको कितने रुपए तक का लोन मिल सकता है।
इसके साथ एक स्क्रोल बार होता है। जिससे आप अपने लोन के अमाउंट को कम ज्यादा कर सकते हैं। साथ ही वह लोन आप कितने समय में चुकाएंगे, वह भी आपको चेक बॉक्स में क्लिक करके सेलेक्ट करना होता है। यहां आपको जितने समय के लिए लोन लेना है उस समय के साथ ही उस पर लगा इंटरेस्ट के साथ वह लोन का अमाउंट की ईएमआई कितनी होगी, वह भी आपको वही शो कर देगा। इसलिए यह पूरी तरह आप पर निर्भर होगा कि आप कितने रुपए का लोन कितने समय के लिए लेते हैं। उसके बाद आप कंफर्म एंड प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं। इसका मिनिमम लोन अमाउंट ₹10,000 है।
यहां आपको एक और स्क्रीन आती है जिसमें यह लिखा होता है कि अब आपको और चार स्टेप्स फॉलो करने हैं जिसके बाद आपके द्वारा तय की गई राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी। जिसके लिए आपको लेट्स गो ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- यहां पर हमें कुछ बेसिक डीटेल्स जैसे कि आप शादीशुदा है या सिंगल, आपकी पढ़ाई, आपके पिता का नाम, माता का नाम और आप कहां पर रहते हैं, आप जहां पर रहते हैं वह घर आपका खुद का है या किराए का है यह भी आपको वहां बताना होगा।
- उसके बाद आपको आपका पूरा करंट एड्रेस अच्छी तरह से देना होगा।
- लोन लेने का कारण बताना होगा।
- अब वह लैंग्वेज सेलेक्ट करनी है, जिसमें आप यदि उनकी ओर से कोई कॉल आया तो आसानी से बात कर सके और फिर आपको कंटिन्यू ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
- अब आपको आप जिस कम्पनी में काम करते हैं उसकी डिटेल्स देनी होती है।
- जिसमें कंपनी का नाम, वह कौन सी इंडस्ट्री है, कंपनी का एड्रेस और वह जिस एरिया में है वहां का पिन कोड डालकर कंटिन्यू ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको केवाईसी करना होता है। जिसके लिए आपको आधार कार्ड वेरिफिकेशन या फिर डिजिलॉकर की सहायता ले सकते हैं।
- यदि आप आधार कार्ड से केवाईसी करना चाहते हैं तो आधार कार्ड ऑप्शन सेलेक्ट करें।
- जिसके बाद आपसे आप आपके आधार कार्ड का नंबर और वहां दिए कैप्चा को दर्ज करके गेट ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। जिसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर में एक ओटीपी आएगा। जिसे आपको वहां दर्ज करना है।
- ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको वहां 4 डिजिट का एक कोड बनाना है। जिसे आपको याद रखना है और चेक बॉक्स में क्लिक करके कंटिन्यू में क्लिक करना है।
- अब अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को डालना है और वेरीफाई नाउ ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद वहां आपको आपके आधार कार्ड की सारी डिटेल्स शो होने लगेगी। इस तरह आपका केवाईसी कंप्लीट हो जाता है।
- अब यहां आपको सेल्फी लेने का ऑप्शन दिया जाएगा। सो टेक अ सेल्फी ऑप्शन में क्लिक करके आप सेल्फी लेंगे। सेल्फी लेने के डायरेक्शन जो कि वहां आपको शो करते हैं, उन्हें फॉलो कर, आपको वहां टेक पिक्चर का ऑप्शन दिखेगा, जिसमें क्लिक करते ही आप ऑटोमेटिकली आपके फोन का कैमरा ऑन हो जाएगा और आपको सेल्फी क्लिक करके अपलोड ऑप्शन में क्लिक करना है
- सेल्फी सबमिट के बाद आपको सबमिट डॉक्यूमेंट में क्लिक करना है। जहां आपको आपके बैंक को वेरीफाई करना होता है। इसके लिए आपको वहां मौजूद बैंको की सूची में से आपको अपना बैंक सेलेक्ट करना है। अब आपको बैंक अकाउंट डाल कर बैंक अकाउंट को वेरीफाई करना होगा। जिसके लिए आप नेट बैंकिंग या का सहारा भी ले सकते हैं। आपकी जिस अकाउंट में आपकी सैलरी आती है वह भी लोड कर सकते हैं,उसकी सैलरी स्लिप भी अपलोड कर सकते हैं।
- आप इंटरनेट बैंकिंग चूस करते हैं, तो वहां आपसे आपके बैंक का नाम और आपका इंटरनेट बैंकिंग का यूजर आईडी और पासवर्ड मांगा जाएगा। इन्हें दर्ज करने के बाद नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में बैंक की ओर से आए हुए ओटीपी को इंटर करके आपके अकाउंट को वेरीफाई करना है।
- अब यहां आपको आपका बैंक अकाउंट की डिटेल्स ऐड करनी है। जहां आपको अपने बैंक का नाम अकाउंट नंबर, फिर से अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड डालकर वेरीफाई नाउ ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके अकाउंट ऐड करते ही यहां आपके एप्लीकेशन के सबमीट का मैसेज शो करने लगता है।
- अब वहां पर आपको मैसेज आता है कि आपके सारे डाक्यूमेंट्स को Money View Loan App कंपनी द्वारा चेक किया जा रहा है और वेरिफिकेशन के बाद तुरंत आपको आपके पैसे आपके अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है।
- जैसे ही आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाता है फिर वहां आपको आपके बैंक अकाउंट से ऑटो डेबिट सेटिंग करनी होती है। जिसके अनुसार आपके बैंक से आपकी ईएमआई की राशि ऑटोमेटिकली, एक फिक्स तारीख को कट जाएगी को अनेबल now ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब यहां पर आपसे पूछा जाता है कि आप यह ऑटो डेबिट सेटिंग एटीएम कार्ड या डेबिट या नेट बैंकिंग किससे करना चाहते हैं।
- आप कोई भी ऑप्शन चूज कर सकते हैं। यदि आप और नेट बैंकिंग यूज़ करते हैं तो आपको वहां पर आपके लोन की सारी डिटेल्स शो करती है और वह आपको नेट बैंकिंग यूज़ करके सबमिट चेकबॉक्स को सेलेक्ट करके फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
- आपको, आपका बैंक सेलेक्ट करके आपका इंटरनेट बैंकिंग का आईडी पासवर्ड डालकर, नेक्स्ट करके अपने मोबाइल में आने वाले ओटीपी को दर्ज के नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका ऑटो डेबिट सेटअप कंप्लीट हो जाता है।
- अब आप चौथ स्टेज चौथी स्टेज में आ गए हैं जहां आपको बस लोन एग्रीमेंट को साइन करना है यहां आपको रिव्यू नो करके आप आपके एग्रीमेंट को देख सकते हैं
- अब यहां आपको आपके फैमिली के किसी का मोबाइल नंबर देना है और आप किसका मोबाइल नंबर दे रहे हैं वहां सेलेक्ट करना है और साथ ही आपको अपने किसी एक फ्रेंड का भी मोबाइल नंबर देकर एड रेफरेंस पर क्लिक करना है
- आपके लोन की सारी डिटेल्स स्क्रीन पर शो करने लगेगी जिसे देख कर आपको लगे तो सभी चीजें सही है तो आपको कंटिन्यू ऑप्शन पर क्लिक करना है जहां आपको आपका सारा डॉक्यूमेंट और एड्रेस वगैरा सारी डिटेल्स तो करेगी जिसे आप देख कर आपको देखने के बाद आपको साइन इन एग्रीमेंट पर क्लिक करना है
- आपको वहां मैसेज तो करता है कि आपका लोन एग्रीमेंट पूरा हो चुका है वहां आपको डरना विशन पर क्लिक करना है जिसके बाद आप स्टेज में आ जाते हैं जिसके बाद आपको बताया जाता है कि आपका लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए इनीशिएट प्रोग्रेस में डाल दिया गया है
- को ज्यादा से ज्यादा आधे घंटे का इंतजार करना है आधे घंटे के अंदर आपका लोन के पैसे आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं
Money View Loan App से कितना लोन मिल सकता है?
Money View Loan App से आपको ₹5,000 से ₹10,00,000 तक का लोन मिल सकता है। Money View Loan App से आप कम से कम ₹5,000 का लोन ले सकते हैं। Money View Loan App से आपको ज्यादा से ज्यादा ₹10,00,000 का लोन मिल एकता है।
Money View Loan App से आपको कितने दिनों के लिए लोन मिल सकता है?
Money View Loan App से आपको 62 दिन से लेकर 180 दिनों के लिए लोन मिल सकता है। Money View Loan App से आपको कम से कम 3 महीने का लोन मिल सकता हैं। Money View Loan App से आपको ज्यादा से ज्यादा 6 महीनों के लिए लोन मिल सकता है।
Money View Loan App से आपको कितने इंटरेस्ट रेट पर लोन मिलता है?
Money View Loan App से आपको 16% से 39% तक के इंटरेस्ट रेट पर लोन मिल जाता है। आपको आपको मासीक ब्याज दर 16% से 39% की देखने को मिल जाती है। इस तरह से Money View Loan App से आपको कम से कम 16% का ब्याज लगाया जाता हैं।
Money View Loan App से लोन लेने पर कितनी प्रोसेसिंग फ़ीस पर लोन मिल सकता हैं?
Money View Loan App से आपको लोन पर कम से कम 2% और अधिक से अधिक 8% की प्रोसेसिंग फ़ीस देखने को मिल जाती हैं। आपको लोन पर कम से कम 2% की प्रोसेसिंग फीस लगाई जाती हैं। Money View Loan App से लोन पर अधिकतम 8% की प्रोसेसिंग फ़ीस लगाई जाती हैं।
Money View Loan App Customer Care Number
80693-90476
Money View Loan App से लोन कौन-कौन ले सकता है?
- आपका सिबिल स्कोर 600 से 650 की होनी चाहिए।
- आपकी उम्र 21 से 57 की होनी चाहिए।
- आपके पास एक बैंक खता होना चाहिए।
Money View Loan App FAQ
Money View Loan Application से लोन लेने के लिए क्या चाहिए?
आपके पास आधार कार्ड & वोटर ID कार्ड है तो आपको Money View Loan App से लोन ले सकते हैं।
Money View Loan Application से मैं कितने तक का लोन ले सकता हैं?
Money View Loan App से आपको ₹5,000 से ₹10 Lakh तक का लोन मिल सकता है।
Money View Loan Application से मैं ज्यादा से ज्यादा कितने तक का लोन ले सकता हूँ?
Money View Loan App से ₹10 Lakh तक का लोन मिल सकता है।
Money View Loan App को कांटेक्ट कैसे कर सकते है?
Money View Loan App से कांटेक्ट के लिए आप 80693-90476 का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़े -: True Balance Loan App से लोन कैसे लें? True Balance Loan App Review In Hindi |