Insta Money Loan App से लोन कैसे लें? Insta Money Loan App Review

Insta Money Loan App

हेलो दोस्तों अगर आप लोन के लिए अप्रूवल करवाने के लिए थक चुके हैं, आपको लोन पर अप्रूवल अगर मिल भी जाये तो आपको बहुत ही समय बाद मिलता हैं, पर अगर आप Insta Money Loan App का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको अप्रूवल के लिए ज्यादा इन्तेज़ार नहीं करना होगा। इस लोन एप्लीकेशन का नाम है Insta Money Loan App, इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपको निम्नलिखित Steps को फॉलो करना होगा।

इन्हें भी पढ़े : PayRupik Loan App से लोन कैसे लें? PayRupik Loan App Review 2023

App Name Insta Money Loan App
Loan Amount ₹1,000-₹10,000
Interest Rate 35%
Tenure Rate 91 दिनों – 365 दिनों
Documents Required आधार कार्ड/पैन कार्ड
Income Required ₹15,000
Age Required 18
Review (Real/Fake) Real

इन्हें भी पढ़े : LoanFront Loan App से लोन कैसे लें? LoanFront Loan App Review

Insta Money loan App  से लोन कैसे लें?

Insta Money loan App से लोन कैसे लें?

  1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Insta Money : Personal Loan App को डाउनलोड कर ले।
  2. डाउनलोड होने के बाद इस ऐप को फोन पर ओपन करें।
  3. ओपन होने के बाद यह जो भी आपसे परमीशंस मांगे आपने परमीशंस को आलो कर देना है और सारी टर्म एंड कंडीशंस पढ़कर टिक करके ,यैस आई एग्री पर क्लिक करना है।
  4. उसके बाद आपको यहां पर अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा और यहीं पर आपको बताया जाएगा कि आपका पूरा प्रोसेस डिजिटल रहेगा, 2 मिनट का रहेगा और आपको कितने डॉक्यूमेंट चाहिए।
  5. उसके बाद आपने साइन अप पर क्लिक करना है और फिर कंटिन्यू विद द मोबाइल नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  6. फिर आपने अपना मोबाइल नंबर डालना है और सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है अब आपके दर्ज नंबर पर एक ओटीपी आएगा आपने इस ओटीपि को भर कर और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
  7. साथ ही में आपने गूगल अकाउंट से भी लिंक कर लेना है।
  8. इसके लिए आपको कंटिन्यू विद गूगल पर क्लिक करना होगा फिर आपका जो भी जीमेल अकाउंट होगें आपको सभी शो हो जाएंगे आपने कोई से भी एक अकाउंट को सेलेक्ट कर लेना है और यहां पर आपका अकाउंट बन जाएगा।
  9. अब आपको पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना होता है इसके लिए आपको सामने कंटिन्यू का ऑप्शन मिल जाएगा आप ने कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है।
  10. क्लिक करने के बाद आपको लोन के लिए अप्लाई करना है।
  11. इसके लिए आप कंप्लीट योर एप्लीकेशन के पेज पर पहुंच जाओगे जिसमें आपको एंटर योर पैन का ऑप्शन मिलेगा यहां पर अपने अपना पैन नंबर डालना है और फिर नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
  12. पैन कार्ड नंबर डालने के बाद आप नेक्स्ट पेज पर पहुंचे जाएंगे यहां पर आपको ऑप्शन मिलेगा कि आपको कितने रुपए तक का लोन चाहिए जैसे ₹5000
  13. इसमे आप वह लोन अमाउंट डाल सकते हैं और साथ में ही आपको यह भी देखने को मिल जाएगा कि आप जितने रुपए का लोन लेंगे तो आपको वह लोन कितने महीनो तक का मिलेगा और आपकी ईएमआई कितनी बनेगी ।
  14. साथ ही में आपने परपज आफ लोन यानी कि आप लोन किस कारण ले रहे हैं वह भी भरना है।
  15. उसके बाद आपने सेव लोन रिक्रूटमेंट पर क्लिक कर देना है।
  16. इसके बाद आप नेक्स्ट पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपको दिखेगा कि अगर आप ₹5000 तक का लोन इस एप्लीकेशन से लेंगे तो आपको कितनी यमाई बनी होगी तो आपको ₹1150 पर महीने के हिसाब से हमारी देनी है साथ ही मैं आपको ₹199 की एसेसमेंट फीस भरनी होगी।
  17. एप्लीकेशन से लोन लेना है तो आपको ₹199 तो देने ही होंगे इसके लिए आप प्रोसीड टू पे ₹199 पर क्लिक करके यूपीआई या डेबिट कार्ड के द्वारा पेमेंट कर सकते हैं,यह फीस आपका सिबिल स्कोर चेक करने के लिए है।
  18. इसी पेज पर लिखा होगा कि अगर आप खाते में अपने पैसे चाहते हैं तो आपको सबसे पहले असेसमेंट फीस भरनी होगी उसके बाद आपने केवाईसी कंप्लीट करना है ,अप्रूवल के लिए ,अगर आपको अप्रूवल आ जाता है तो आपके खाते में 2 घंटे तक लोन के पैसे आ जाएगें।
  19. परंतु अगर आपको लोन अप्रूवल नहीं आता है तो आपने जो पेमेंट किया है आपका वह भी व्यर्थ ही जाएगा और आपको लोन नहीं मिलेगा।
  20. उसके बाद आप नेक्स्ट पेज पर आ जाएंगे जहां पर आपको अपने ओरिजिनल पैन कार्ड की फोटो क्लिक करके अपलोड करनी है और सेव थिस डॉक्युमेंट पर क्लिक करके अगले पेज पर पहुंच जाना है यहां पर आपने अपने आधार कार्ड की फ्रंट साइड और बैक साइड की फोटो को अपलोड करना है जिससे आपका केवाईसी कंप्लीट हो जाएगा।
  21. यहां पर आपको ऑप्शन मिलेगा कि आपने अपना बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करना है आपने बैंक के नाम को सेलेक्ट करके एप्लीकेशन को सबमिट कर देंगें ।
  22. अगर आपको यहां एप्लीकेशन में अप्रूवल मिलता है जैसे ₹2000 ,₹3000 या ₹5000 का तो वह आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा जो आप बैंक अकाउंट डिटेल्स यहां पर डालेंगे।
  23. अगर आपको यकीन है कि आपका सिबिल स्कोर ठीक है तभी आप इस पर पेमेंट करना और अगर आपको लगता है कि आपका सिबिल स्कोर ठीक नहीं है तो आप इस पर पेमेंट मत करना।

आशा है आपको हमारी जानकारी अच्छी लगेगी आपका दिन मंगलमय जाए।

Insta Money Loan App से कितना लोन मिल सकता है?

Insta Money Loan App से कितना लोन मिल सकता है?

Insta Money Loan App से आपको ₹5,000 से ₹50,000 तक का लोन मिल सकता है। Insta Money Loan App से आप कम से कम ₹5,000 का लोन ले सकते हैं। Insta Money Loan App से आपको ज्यादा से ज्यादा ₹50,000 का लोन मिल एकता है।

इन्हें भी पढ़े : RupeeRedee Loan App से लोन कैसे लें? RupeeRedee Loan App Review 2023

Insta Money Loan App से आपको कितने दिनों के लिए लोन मिल सकता है?

Insta Money Loan App से आपको 91 दिनों – 150 दिनों के लिए लोन मिल सकता है। Insta Money Loan App से आपको कम से कम 91 दिनों का लोन मिल सकता हैं। Insta Money Loan App से आपको ज्यादा से ज्यादा 150 दिनों के लिए लोन मिल सकता है।

इन्हें भी पढ़े : Money View Loan App से लोन कैसे लें? Money View Loan App Review

Insta Money Loan App से आपको कितने इंटरेस्ट रेट पर लोन मिलता है?

Insta Money Loan Application से आपको 24% से 35.88% तक के इंटरेस्ट रेट पर लोन मिल जाता है। आपको आपको मासीक ब्याज दर 2% से 2.99% की देखने को मिल जाती है। इस तरह से Insta Money Loan Application से आपको कम से कम 2% का ब्याज लगाया जाता हैं।

इन्हें भी पढ़े : NIRA Loan App से लोन कैसे लें? NIRA Loan App Review 2023

Insta Money Loan App से लोन लेने पर कितनी प्रोसेसिंग फ़ीस पर लोन मिल सकता हैं?

Insta Money Loan Application से लोन लेने पर आपको 0%-5% की प्रोसेसिंग फ़ीस लगाई जाती हैं।

इन्हें भी पढ़े : Kissht Loan App से लोन कैसे लें? Kissht Loan App Review 2023

Insta Money Loan App से लोन कौन-कौन ले सकता है?

  • आपकी उम्र 21-45 की होनी चाहिए।
  • आपके एक वेतनभोगी होने चाहिए।
  • आपकी सैलरी 15 हज़ार की होनी चाहिए।
  • आपके पास एक बैंक खाता होना चाहिए।

इन्हें भी पढ़े : True Balance Loan App से लोन कैसे लें? True Balance Loan App Review In Hindi |

Insta Money Loan App Documents Required

  • Selfie
  • PAN Card
  • Address Proof

इन्हें भी पढ़े : LendingKart Business Loan App से लोन कैसे लें? LendingKart Business Loan App Interest Rate 2023 |

Insta Money Loan App FAQ

Insta Money Loan Application से लोन लेने के लिए क्या चाहिए?

आपके पास आधार कार्ड & पैन कार्ड है तो आपको Insta Money Loan Application से लोन ले सकते हैं।

इन्हें भी पढ़े : FlexSalary Loan App से लोन कैसे लें? FlexSalary Loan App Review 2023In Hindi 

Insta Money Loan Application से मैं कितने तक का लोन ले सकता हैं?

Insta Money Loan Application से आपको ₹5,000 से ₹50,000 तक का लोन मिल सकता है।

इन्हें भी पढ़े : Pocketly Loan App से लोन कैसे लें? Pocketly Loan App Review 2023 |

Insta Money Loan Application से मैं ज्यादा से ज्यादा कितने तक का लोन ले सकता हूँ?

Insta Money Loan Application से ₹50,000 तक का लोन मिल सकता है।     

इन्हें भी पढ़े : PaySense Loan App से लोन के लिए अप्लाई कैसे करे ? PaySense Loan App Review

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *