FriendLoan App से लोन कैसे ले ? FriendLoan App Interest Rate, Review |

FriendLoan App

दोस्तों आप सब का स्वागत है आज की हमारी इस पोस्ट में। आज हम आपको FriendLoan App के बारे में बताने वाले है। आप सिर्फ अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से FriendLoan App से लोन ले सकते है। FriendLoan App से लोन लेने से आपको ज्यादा से ज्यादा ₹100,000 तक का लोन मिलता है। इस लोन एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 18 जनवरी 2018 को पब्लिश की गई थी। आज की इस पोस्ट में हम आपको FriendLoan App के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। FriendLoan App से लोन के लिए आवेदन कैसे कर सकते है। FriendLoan App से आप लोन लेने के लिए आपको किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। FriendLoan App से लोन लेने से आपको कितनी लोन राशि मिलती है। FriendLoan App से लोन लेने से आपको कितना ब्याज लगाया जाता है। FriendLoan App से लोन लेने से आपको कितना समय दिया जाता है। FriendLoan App से लोन कौन कौन ले सकता है। FriendLoan App से लोन लेने से अधिकतम लोन लिमिट कितनी मिलती है। FriendLoan App से लोन लेने से आपको न्यूनतम लोन लिमिट कितनी मिलती है।

FriendLoan App से लोन कैसे ले सकते है ?

  • आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और FriendLoan App को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेना है।
  • अब गेट स्टार्टेड ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आप से कुछ परमिशन माँगी जाएगी तो आपको सभी परमिशन को अल्लोव कर देना है और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
  • आपके मोबाइल में से एक जीमेल आईडी सेलेक्ट करना है और अपना मोबाइल नंबर डालकर कंटिन्यू ऑप्शन पर क्लिक करना है
    आपने यहां जो मोबाइल नंबर दिया होगा, उस नंबर पर 6 डिजिट का ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करके आपको वेरीफाई OTP option per click करना है।
  • अब हमें यहां पर अपनी बेसिक डीटेल्स जैसे कि अपना पहला नाम, लास्ट नाम, जो कि पेन कार्ड में लिखा हुआ हो और अपना एंप्लॉयमेंट टाइप सैलरीड है या सेल्फ एंप्लॉयड सेलेक्ट कर फिर अपनी मंथली इनकम और अपने परिवार का सालाना इनकम सेलेक्ट करना है। उसके बाद हमें फिर सैलरी कैसे मिलती है या पेमेंट कैसे मिलता है उसे चैक बॉक्स में क्लिक कर के नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अब यहां पर आपसे आपका पैन कार्ड की डिटेल्स मांगी जाएगी। जहां आपको आपके पैन कार्ड का नंबर, आपका बर्थ डेट, आपका जेंडर, और आप जिस एरिया में रहते हैं वहां का पिन कोड डालना है। फिर आपको गेट ऑफर ऑप्शन में क्लिक करना है।

इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपको एक स्क्रॉल बार दिया जाता है। जिसमे आपको अलग अलग प्रकार की लोन राशि देखने को मिलती है। और ये लोन राशि आपको आपके दस्तावेजों व योग्यता के हिसाब से दी जाती है। आप स्क्रॉल बार को आगे पीछे मूव करके अपनी जरूरत के अनुसार लोन अमाउंट सेलेक्ट कर सकते है। इसके साथ साथ आपको कितना इंटरेस्ट लगेगा। और लोन चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा। और आप EMI करवाना चाहते है तो उसके हिसाब से आपको महीने की कितनी क़िस्त भरनी होगी ये सब जानकारी आपके सामने दी जाती है।

  • यहां पर हमें कुछ बेसिक डीटेल्स जैसे कि आप शादीशुदा है या सिंगल, आपकी पढ़ाई, आपके पिता का नाम, माता का नाम और आप कहां पर रहते हैं, आप जहां पर रहते हैं वह घर आपका खुद का है या किराए का है यह भी आपको वहां बताना होगा।
  • उसके बाद आपको आपका पूरा करंट एड्रेस अच्छी तरह से देना होगा।
  • लोन लेने का कारण बताना होगा।
  • अब वह लैंग्वेज सेलेक्ट करनी है, जिसमें आप यदि उनकी ओर से कोई कॉल आया तो आसानी से बात कर सके और फिर आपको कंटिन्यू ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
  • अब आपको आप जिस कम्पनी में काम करते हैं उसकी डिटेल्स देनी होती है।
  • जिसमें कंपनी का नाम, वह कौन सी इंडस्ट्री है, कंपनी का एड्रेस और वह जिस एरिया में है वहां का पिन कोड डालकर कंटिन्यू ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको केवाईसी करना होता है। जिसके लिए आपको आधार कार्ड वेरिफिकेशन या फिर डिजिलॉकर की सहायता ले सकते हैं।
    यदि आप आधार कार्ड से केवाईसी करना चाहते हैं तो आधार कार्ड ऑप्शन सेलेक्ट करें।
  • जिसके बाद आपसे आप आपके आधार कार्ड का नंबर और वहां दिए कैप्चा को दर्ज करके गेट ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • जिसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर में एक ओटीपी आएगा। जिसे आपको वहां दर्ज करना है।
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको वहां 4 डिजिट का एक कोड बनाना है। जिसे आपको याद रखना है और चेक बॉक्स में क्लिक करके कंटिन्यू में क्लिक करना है।
  • अब अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को डालना है और वेरीफाई नाउ ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद वहां आपको आपके आधार कार्ड की सारी डिटेल्स शो होने लगेगी। इस तरह आपका केवाईसी कंप्लीट हो जाता है।
  • अब यहां आपको सेल्फी लेने का ऑप्शन दिया जाएगा। सो टेक अ सेल्फी ऑप्शन में क्लिक करके आप सेल्फी लेंगे। सेल्फी लेने के डायरेक्शन जो कि वहां आपको शो करते हैं, उन्हें फॉलो कर, आपको वहां टेक पिक्चर का ऑप्शन दिखेगा, जिसमें क्लिक करते ही आप ऑटोमेटिकली आपके फोन का कैमरा ऑन हो जाएगा और आपको सेल्फी क्लिक करके अपलोड ऑप्शन में क्लिक करना है
    सेल्फी सबमिट के बाद आपको सबमिट डॉक्यूमेंट में क्लिक करना है। जहां आपको आपके बैंक को वेरीफाई करना होता है।
  • इसके लिए आपको वहां मौजूद बैंको की सूची में से आपको अपना बैंक सेलेक्ट करना है। अब आपको बैंक अकाउंट डाल कर बैंक अकाउंट को वेरीफाई करना होगा। जिसके लिए आप नेट बैंकिंग या का सहारा भी ले सकते हैं। आपकी जिस अकाउंट में आपकी सैलरी आती है वह भी लोड कर सकते हैं,उसकी सैलरी स्लिप भी अपलोड कर सकते हैं।
  • आप इंटरनेट बैंकिंग चूस करते हैं, तो वहां आपसे आपके बैंक का नाम और आपका इंटरनेट बैंकिंग का यूजर आईडी और पासवर्ड मांगा जाएगा। इन्हें दर्ज करने के बाद नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में बैंक की ओर से आए हुए ओटीपी को इंटर करके आपके अकाउंट को वेरीफाई करना है।
  • अब यहां आपको आपका बैंक अकाउंट की डिटेल्स ऐड करनी है। जहां आपको अपने बैंक का नाम अकाउंट नंबर, फिर से अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड डालकर वेरीफाई नाउ ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके अकाउंट ऐड करते ही यहां आपके एप्लीकेशन के सबमीट का मैसेज शो करने लगता है।
  • अब वहां पर आपको मैसेज आता है कि आपके सारे डाक्यूमेंट्स को FriendLoan App कंपनी द्वारा चेक किया जा रहा है और वेरिफिकेशन के बाद तुरंत आपको आपके पैसे आपके अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है।
  • जैसे ही आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाता है फिर वहां आपको आपके बैंक अकाउंट से ऑटो डेबिट सेटिंग करनी होती है। जिसके अनुसार आपके बैंक से आपकी ईएमआई की राशि ऑटोमेटिकली, एक फिक्स तारीख को कट जाएगी को अनेबल now ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब यहां पर आपसे पूछा जाता है कि आप यह ऑटो डेबिट सेटिंग एटीएम कार्ड या डेबिट या नेट बैंकिंग किससे करना चाहते हैं।
    आप कोई भी ऑप्शन चूज कर सकते हैं। यदि आप और नेट बैंकिंग यूज़ करते हैं तो आपको वहां पर आपके लोन की सारी डिटेल्स शो करती है और वह आपको नेट बैंकिंग यूज़ करके सबमिट चेकबॉक्स को सेलेक्ट करके फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • आपको, आपका बैंक सेलेक्ट करके आपका इंटरनेट बैंकिंग का आईडी पासवर्ड डालकर, नेक्स्ट करके अपने मोबाइल में आने वाले ओटीपी को दर्ज के नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका ऑटो डेबिट सेटअप कंप्लीट हो जाता है।
  • अब आप चौथ स्टेज चौथी स्टेज में आ गए हैं जहां आपको बस लोन एग्रीमेंट को साइन करना है यहां आपको रिव्यू नो करके आप आपके एग्रीमेंट को देख सकते हैं
  • अब यहां आपको आपके फैमिली के किसी का मोबाइल नंबर देना है और आप किसका मोबाइल नंबर दे रहे हैं वहां सेलेक्ट करना है और साथ ही आपको अपने किसी एक फ्रेंड का भी मोबाइल नंबर देकर एड रेफरेंस पर क्लिक करना है
    आपके लोन की सारी डिटेल्स स्क्रीन पर शो करने लगेगी जिसे देख कर आपको लगे तो सभी चीजें सही है तो आपको कंटिन्यू ऑप्शन पर क्लिक करना है जहां आपको आपका सारा डॉक्यूमेंट और एड्रेस वगैरा सारी डिटेल्स तो करेगी जिसे आप देख कर आपको देखने के बाद आपको साइन इन एग्रीमेंट पर क्लिक करना है।
  • और फिर आपको लोन के लिए अप्लाई कर देना है और 24 घंटे के अंदर आपका लोन एप्रूव्ड हो जाता है और लोन राशि आपके अकाउंट में भेज दी जाती है।

 

FriendLoan App से लोन कौन कौन ले सकता है ?

  • आपकी आयु 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।
  • आपके पास कमाई का जरिया होना चाहिए।
  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • आपके पास पर्सनल बैंक खाता होना चाहिए।

 

FriendLoan App से लोन लेने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स क्या है ?

  • आधार कार्ड
  • सेल्फी
  • एड्रेस प्रूफ
  • पैन कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट
  • बैंक अकाउंट।

FriendLoan App से लोन लेने से आपको कितनी लोन राशि मिलती है ?

FriendLoan App से लोन लेने पर आपको कम से कम ₹2,500 से ज्यादा से ज्यादा ₹100,000 तक की लोन राशि मिलती है। आपको इस एप्लीकेशन के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोन राशि ₹100,000 तक की मिलती है। और कम से कम लोन अमाउंट ₹2,500 तक की मिलती है।

 

FriendLoan App से लोन लेने से आपको कितना ब्याज लगाया जाता है ?

FriendLoan App से लोन लेने पर आपको कम से कम 10% से ज्यादा से ज्यादा 29% की दर से ब्याज लगाया जाता है। आपको कम से कम ब्याज दर FriendLoan App से 10% की दर से लगाई जाती है। और ज्यादा से ज्यादा ब्याज दर लगभग 29% की दर से लगाई जाती है।

 

FriendLoan App से लोन लेने से आपको कितना समय मिलता है ?

FriendLoan Application के दवारा आपको कम से कम समय 3 महीने से ज्यादा से ज्यादा 12 महीने तक का समय मिलता है। आपको यहाँ से कम से कम समय 3 महीने तक का दिया जाता है। और अधिक से अधिक समय लगभग 1 साल तक का मिल जाता है।

 

FriendLoan App से लोन लेने से आपको कितनी प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है ?

FriendLoan App से लोन लेने से आपको 2% तक की प्रोसेसिंग फीस लगाई जाती है।

 

FriendLoan App से लोन लेने से अधिकतम लोन लिमिट कितनी मिलती है ?

FriendLoan App से अगर आप लोन लेते है तो आपको बतादूँ यहाँ से आपको ज्यादा से ज्यादा ₹100,000 तक की लोन लिमिट दी जाती है।

 

FriendLoan App से लोन लेने से न्यूनतम लोन लिमिट कितनी मिलती है ?

FriendLoan App से लोन लेने से आपको कम से कम लोन लिमिट ₹2,500 तक की मिलती है।

 

FriendLoan App Real Or Fake

FriendLoan App एक रियल लोन एप्लीकेशन है।

 

FriendLoan App Legal Or Ilegal

FriendLoan App एक लीगल और सुरक्षित लोन एप्लीकेशन है।

इन्हें भी पढ़े : Axis Bank ATLAS Credit Card Kaise Apply Kre ? Axis Bank ATLAS Credit Card Apply Online

आज की इस पोस्ट में आप सब ने जाना FriendLoan App से लोन के लिए आवेदन कैसे कर सकते है। FriendLoan App से लोन लेने से कितनी लोन राशि मिलती है। FriendLoan App से लोन लेने से आपको कितना ब्याज लगाया जाता है। FriendLoan App से लोन लेने से आपको लोन चुकाने के लिए कितना समय दिया जाता है। FriendLoan App से लोन कौन कौन ले सकता है। FriendLoan App से लोन लेने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। FriendLoan App से लोन लेने के क्या क्या फायदे है। FriendLoan App से लोन लेने से कितनी प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है। FriendLoan App से लोन लेने से अधिकतम लोन लिमिट कितनी मिलती है। FriendLoan App से लोन लेने से न्यूनतम लोन लिमिट कितनी मिलती है। FriendLoan App से लोन लेना लीगल है या नहीं।

इन्हें भी पढ़े : SBI से बिज़नेस लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करे ? SBI Business Loan Review

आज के लिए बस इतना ही, हमें उम्मीद है की आपको हमारी आज की ये पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। अगर इसके अलावा आपके मन में कोई भी सवाल रह गया है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। इस एप्लीकेशन के अलावा अन्य एप्लीकेशन के बारे में भी जानकारी आप हमारी वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है। आज की इस पोस्ट को अपने सभी ग्रुप्स में शेयर जरूर करना। आपका इतना कीमती समय देने के लिए शुक्रिया। मिलते है अगली पोस्ट में।

इन्हें भी पढ़े : LendingKart Business Loan App से लोन कैसे लें? LendingKart Business Loan App Interest Rate 2023 |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *