Paisafatafat Loan App से लोन कैसे ले ? Paisafatafat Loan App Full Review, Interest Rate |

Paisafatafat Loan App

दोस्तों स्वागत है आज की इस पोस्ट मे। आज हम आपकी पैसो की हर समस्या का समाधान लेकर आए है। हम आपके लिए एक लोन एप्लीकेशन लेकर आए है। जिसकी सहायता से आप कम से कम ₹5000 तक की लोन अमाउंट ले सकते है। और ज्यादा से ज्यादा ₹20,00,000 तक की लोन अमाउंट ले सकते है। आज हम जिस लोन एप्लीकेशन के बारे में बात करने वाले है। उस एप्लीकेशन का नाम Paisafatafat Loan App है। आप बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स के साथ इस लोन एप्लीकेशन से लोन ले सकते है। आज की इस पोस्ट में आप लोन लेने के पुरे तरीके के बारे में जानने वाले है। आज आप जानेंगे Paisafatafat Loan App से लोन के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है। Paisafatafat Loan App से आप कितने तक का लोन प्राप्त कर सकते है। Paisafatafat Loan App से आपको लोन लेने से कितना ब्याज लगाया जाता है। Paisafatafat Loan App से आपको लोन लेने पर लोन का भुगतान करने के लिए कितना समय दिया जाता है। Paisafatafat Loan App से लोन कौन कौन ले सकता है। Paisafatafat Loan App से लोन लेने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। Paisafatafat Loan App से लोन लेने पर आपको कितनी प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है। Paisafatafat Loan App से लोन लेने से आपको अधिकतम लोन लिमिट कितनी मिलती है। Paisafatafat Loan App से लोन लेने से आपको न्यूनतम लोन लिमिट कितनी मिलती है। Paisafatafat Loan App से लोन लेना चाहिए या नहीं।

Paisafatafat Loan App से लोन कैसे ले सकते है ?( How To Apply)

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और वहाँ पर Paisafatafat Loan App को सर्च करना है और फिर आपको इनस्टॉल का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके Paisafatafat Loan App को डाउनलोड कर लेना है।
  • डाउनलोड होने के बाद इस ऐप को फोन पर ओपन कर लेना है।
  • ओपन होने के बाद यह जो भी आपसे परमीशंस मांगे आपने परमीशंस को आलो कर देना है और सारी टर्म एंड कंडीशंस पढ़कर टिक करके ,यैस आई एग्री पर क्लिक करना है। और फिर आपको नेक्स्ट के पेज पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपको यहां पर अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा और यहीं पर आपको बताया जाएगा कि आपका पूरा प्रोसेस डिजिटल रहेगा, 2 मिनट का रहेगा और आपको कितने डॉक्यूमेंट चाहिए। तो आपको कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है जिससे आपका आगे का प्रोसेस जारी रहे।
  • उसके बाद आपने साइन अप पर क्लिक करना है और फिर कंटिन्यू विद द मोबाइल नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपने अपना मोबाइल नंबर डालना है और सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है अब आपके दर्ज नंबर पर एक ओटीपी आएगा आपने इस ओटीपि को भर कर और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
  • साथ ही में आपने गूगल अकाउंट से भी लिंक कर लेना है। इसके लिए आपको एक ऑप्शन दिया जाता है जिस पर क्लिक करने के बाद आपको कंटिन्यू विथ गूगल का ऑप्शन मिलता है तो आपको कंटिन्यू कर देना है।
  • इसके लिए आपको कंटिन्यू विद गूगल पर क्लिक करना होगा फिर आपका जो भी जीमेल अकाउंट होगें आपको सभी शो हो जाएंगे आपने कोई से भी एक अकाउंट को सेलेक्ट कर लेना है और यहां पर आपका अकाउंट बन जाएगा।
  • अब आपको पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना होता है इसके लिए आपको सामने कंटिन्यू का ऑप्शन मिल जाएगा आप ने कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको लोन के लिए अप्लाई करना है।
  • इसके लिए आप कंप्लीट योर एप्लीकेशन के पेज पर पहुंच जाओगे जिसमें आपको एंटर योर पैन का ऑप्शन मिलेगा यहां पर अपने अपना पैन कार्ड का नंबर डालना है और फिर नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
  • पैन कार्ड नंबर डालने के बाद आप नेक्स्ट पेज पर पहुंचे जाएंगे यहां पर आपको ऑप्शन मिलेगा कि आपको कितने रुपए तक का लोन चाहिए जैसे ₹50,000
  • इसमे आप वह लोन अमाउंट डाल सकते हैं और साथ में ही आपको यह भी देखने को मिल जाएगा कि आप जितने रुपए का लोन लेंगे तो आपको वह लोन कितने महीनो तक का मिलेगा और आपकी ईएमआई कितनी बनेगी ।
  • साथ ही में आपने परपज आफ लोन यानी कि आप लोन किस कारण ले रहे हैं वह भी भरना है।
  • उसके बाद आपने सेव लोन रिक्रूटमेंट पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आप नेक्स्ट पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपको दिखेगा कि अगर आप ₹5000 तक का लोन इस एप्लीकेशन से लेंगे तो आपको कितनी EMI बनी होगी तो आपको ₹1150 पर महीने के हिसाब से हमारी देनी है साथ ही मैं आपको ₹199 की एसेसमेंट फीस भरनी होगी।
  • एप्लीकेशन से लोन लेना है तो आपको ₹199 तो देने ही होंगे इसके लिए आप प्रोसीड टू पे ₹199 पर क्लिक करके यूपीआई या डेबिट कार्ड के द्वारा पेमेंट कर सकते हैं,यह फीस आपका सिबिल स्कोर चेक करने के लिए है।
  • इसी पेज पर लिखा होगा कि अगर आप खाते में अपने पैसे चाहते हैं तो आपको सबसे पहले असेसमेंट फीस भरनी होगी उसके बाद आपने केवाईसी कंप्लीट करना है ,अप्रूवल के लिए ,अगर आपको अप्रूवल आ जाता है तो आपके खाते में 2 घंटे तक लोन के पैसे आ जाएगें।
  • परंतु अगर आपको लोन अप्रूवल नहीं आता है तो आपने जो पेमेंट किया है आपका वह भी व्यर्थ ही जाएगा और आपको लोन नहीं मिलेगा।
  • उसके बाद आप नेक्स्ट पेज पर आ जाएंगे जहां पर आपको अपने ओरिजिनल पैन कार्ड की फोटो क्लिक करके अपलोड करनी है और सेव थिस डॉक्युमेंट पर क्लिक करके अगले पेज पर पहुंच जाना है यहां पर आपने अपने आधार कार्ड की फ्रंट साइड और बैक साइड की फोटो को अपलोड करना है जिससे आपका केवाईसी कंप्लीट हो जाएगा।
  • यहां पर आपको ऑप्शन मिलेगा कि आपने अपना बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करना है आपने बैंक के नाम को सेलेक्ट करके एप्लीकेशन को सबमिट कर देंगें ।
  • अगर आपको यहां एप्लीकेशन में अप्रूवल मिलता है जैसे ₹2000 ,₹3000 या ₹50,000 का तो वह आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा जो आप बैंक अकाउंट डिटेल्स यहां पर डालेंगे।
  • अगर आपको यकीन है कि आपका सिबिल स्कोर ठीक है तभी आप इस पर पेमेंट करना और अगर आपको लगता है कि आपका सिबिल स्कोर ठीक नहीं है तो आप इस पर पेमेंट मत करना। इस तरीके से आपका लोन अप्लाई का प्रोसेस पूरा हो जाता है और आप बहुत ही आसान तरीके से लोन प्राप्त कर लेते है।

इन्हें भी पढ़े : SBI से बिज़नेस लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करे ? SBI Business Loan Review

Paisafatafat Loan App से लोन लेने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है ?(Documents)

  • एड्रेस प्रूफ
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • बैंक स्टेटमेंट
  • सेल्फी।

इन्हें भी पढ़े : Axis Bank ATLAS Credit Card Kaise Apply Kre ? Axis Bank ATLAS Credit Card Apply Online

Paisafatafat Loan App से लोन कौन कौन ले सकता है ?(Eligibility Criteria)

  • आप भारत के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • आपके पास पर्सनल बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  • आपके पास कमाई का जरिया होना चाहिए।
  • आपकी आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए।

Paisafatafat Loan App से लोन लेने से आपको कितनी लोन राशि मिलती है ?(Paisafatafat Loan App Loan Amount)

Paisafatafat Loan App से लोन लेने से आपको कम से कम लोन राशि ₹5000 से ज्यादा से ज्यादा ₹20,00,000 तक का लोन मिल जाता है। यानि आपको यहाँ से ज्यादा से ज्यादा ₹20,00,000 तक की लोन राशि मिल जाती है। और आपको कम से कम लोन अमाउंट ₹5000 तक की दी जाती है।

इन्हें भी पढ़े : LendingKart Business Loan App से लोन कैसे लें? LendingKart Business Loan App Interest Rate 2023 |

Paisafatafat Loan App से आपको लोन लेने से कितना ब्याज लगाया जाता है ?(Paisafatafat Loan App Interest Rate)

Paisafatafat Loan App से लोन लेने से आपको कम से कम ब्याज दर 5.99% से अधिक से अधिक 35.99% की दर से ब्याज लगता है। आपको इस लोन एप्लीकेशन के जरिए आपको अधिक से अधिक ब्याज दर 35.99% तक की लगाई जाती है। और कम से कम ब्याज दर आपको 5.99% तक की लगती है।

इन्हें भी पढ़े : Kissht Loan App से लोन कैसे लें? Kissht Loan App Review 2023

Paisafatafat Loan App से आपको लोन लेने से कितना समय दिया जाता है ?(Paisafatafat Loan App Tenure Rate)

Paisafatafat Loan App से लोन लेने से आपको कम से कम समय 6 महीने से अधिक से अधिक 5 साल तक का समय मिल जाता है। आपको यहाँ से कम से कम समय 6 महीने तक का मिलता है। और अधिक से अधिक समय 5 साल तक का मिल जाता है।

इन्हें भी पढ़े : Money View Loan App से लोन कैसे लें? Money View Loan App Review

Paisafatafat Loan App से लोन लेने से आपको कितनी प्रोसेसिंग फीस लगाई जाती है ?(Paisafatafat Loan App Processing Fees)

Paisafatafat Loan App से लोन लेने से आपको कम से कम 1% से ज्यादा से ज्यादा 3% तक की प्रोसेसिंग फीस लगती है। आपको कम से कम प्रोसेसिंग फीस 1% तक की देनी पड़ती है और ज्यादा से ज्यादा प्रोसेसिंग फीस 3% तक की लगाई जाती है।

इन्हें भी पढ़े : NIRA Loan App से लोन कैसे लें? NIRA Loan App Review 2023

Paisafatafat Loan App से लोन लेने पर अधिकतम लोन लिमिट कितनी मिलती है ?(Paisafatafat Loan App Maximum Loan Limit)

Paisafatafat Loan App से लोन लेने से अधिक से अधिक लोन लिमिट ₹20,00,000 तक की मिल जाती है।

इन्हें भी पढ़े : True Balance Loan App से लोन कैसे लें? True Balance Loan App Review In Hindi |

Paisafatafat Loan App से लोन लेने से न्यूनतम लोन लिमिट कितनी मिलती है ?(Paisafatafat Loan App Minimum Loan Limit)

Paisafatafat Loan App से लोन लेने पर कम से कम लोन लिमिट ₹5000 तक की मिल जाती है।

इन्हें भी पढ़े : FlexSalary Loan App से लोन कैसे लें? FlexSalary Loan App Review 2023In Hindi 

Paisafatafat Loan App Real Or Fake

Paisafatafat Loan App एक रियल लोन एप्लीकेशन है।

इन्हें भी पढ़े : Pocketly Loan App से लोन कैसे लें? Pocketly Loan App Review 2023 |

Paisafatafat Loan App Legal Or Ilegal

Paisafatafat Loan App एक लीगल और सेफ एप्लीकेशन है।

इन्हें भी पढ़े : Niyox Loan App से लोन कैसे ले ? Niyox Loan App Full Review, Interest Rate |

दोस्तों आप सब ने आज की इस पोस्ट में Paisafatafat Loan App के बारे में जानकारी प्राप्त की है। आज आप सब ने जाना Paisafatafat Loan App से लोन के लिए अप्लाई कैसे कर सकते है। Paisafatafat Loan App से आपको कितने रूपये तक का लोन मिल जाता है। Paisafatafat Loan App से आपको लोन लेने से कितना ब्याज लगाया जाता है। Paisafatafat Loan App से लोन लेने से आपको कितना समय दिया जाता है। Paisafatafat Loan App से लोन लेने से आपको कितनी प्रोसेसिंग फीस देनी होती है। Paisafatafat Loan App से लोन कौन कौन ले सकता है। Paisafatafat Loan App से लोन लेने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। Paisafatafat Loan App से लोन लेने से आपको अधिक लोन लिमिट कितनी मिलती है। Paisafatafat Loan App से लोन लेने से आपको न्यूनतम लोन लिमिट कितनी मिलती है।

इन्हें भी पढ़े : Finnable Loan App से लोन कैसे ले ? Finnable Loan App Review |

आशा है की आपको हमारी आज की ये पोस्ट Paisafatafat Loan App से लोन कैसे ले, जरूर पसंद आई होगी। अगर हां तो हमें कमेंट में जरूर बताना। और यदि आपके मन में कोई प्रशन रह गया है। तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। आज की इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ ग्रुप्स में शेयर जरूर करना। आपका इतना समय देने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया। धन्यवाद। मिलते है अगली पोस्ट में।

इन्हें भी पढ़े : FriendLoan App से लोन कैसे ले ? FriendLoan App Interest Rate, Review |

क्या Paisafatafat Loan App से लोन लेना  सुरक्षित हैं?

जी हाँ Paisafatafat Loan App से लोन लेना पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

Paisafatafat Loan App से कितने समय में लोन का अप्रूवल मिल जाता हैं?

Paisafatafat Loan App से लोन का अप्रूवल 24 घंटों के भीतर आ जाता हैं।

 

इन्हें भी पढ़े :👇

Stucred Loan App से लोन कैसे लें? Stucred Loan App इंटरेस्ट रेट 2023

Piramal Finance Loan App से लोन कैसे लें? Piramal Finance Interest Rate

Insta Money Loan App से लोन कैसे लें? Insta Money Loan App Review

PayRupik Loan App से लोन कैसे लें? PayRupik Loan App Review 2023

RupeeRedee Loan App से लोन कैसे लें? RupeeRedee Loan App Review 2023

LoanFront Loan App से लोन कैसे लें? LoanFront Loan App Review

Branch Loan App से लोन कैसे लें (Branch Loan App Se Loan Kaise Le)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *