CASHe से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करे ? Full App Review

हैलो दोस्तों एक बार फिर से आपका स्वागत है आज की पोस्ट में। अगर आपको भी पैसो की बहुत ज्यादा जरूरत है। और कही से भी पैसों का इंतजाम नहीं हो रहा है। तो आज आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए है। जी हां दोस्तों क्योकि आज हम आप सब के लिए एक और एप्लीकेशन लेकर आए है।जहा से आप बिना बैंक के चक्कर लगाए लोन ले सकते है। अगर आपको भी लोन की जरूरत है तो आज हम आपको बहुत ही आसान सी एप्लीकेशन के बारे में बताएँगे तो आज की इस पोस्ट पर लास्ट तक बने रहिए।

आज जिस एप्लीकेशन के बारे में हम बात करेंगे उस एप्लीकेशन का नाम है CASHe Personal Loan App. आज आप जानेंगे की आप CASHe Personal Loan App से लोन कैसे ले सकते है, यहाँ पर आपको कितने रूपये तक का लोन मिलेगा, कितना ब्याज लगेगा और लोन को चुकाने के लिए कितना समय दिया जाएगा। CASHe Personal Loan App से लोन लेने के लिए आपको कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। ये सब आपको हम आज बताने वाले है तो पोस्ट को लास्ट तक पढ़िएगा।

 

CASHe Personal Loan App क्या है ?

दोस्तों CASHe एक ऑनलाइन लोन देने वाली कंपनी है। यहाँ से आप अपने मोबाइल के द्वारा लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। यह एप्लीकेशन 25 फरवरी 2016 से पुरे भारतवर्ष को लोन प्रदान कर रही है। यहाँ से Salaried और Self Emloyed दोनों ही लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। आपको यहाँ पर बहुत ही कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन दिया जाता है। अब तक CASHe Personal Loan App से 10 लाख से भी ज्यादा लोग लोन लेकर अपने सपनों को पूरा कर चुके है।

जैसा की दोस्तों आपको पता ही होगा आज के समय में बहुत सारी फ्रॉड एप्लीकेशन भी है। इसलिए आप जब भी लोन के लिए अप्लाई करे तो आपको इन सब का ध्यान रखना चाहिए की कही आप जिस कंपनी से लोन ले रहे है वह कोई फ्रॉड कंपनी तो नहीं है। इसलिए दोस्तों मैं आपको बता दूँ आप CASHe Loan App पर भरोसा कर सकते है। क्योकि यह एप्लीकेशन RBI और NBFC द्वारा पंजीकृत है।

इन्हें भी पढ़े -:https://emiloan.in/sbi-business-loan-app-se-business-loan-kaise-le/

CASHe से कितना लोन ले सकते है ?

दोस्तों आप CASHe से अपनी जरूरत के हिसाब से लोन ले सकते है। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ आप यहाँ से कम से कम 1 हज़ार रूपये तक का लोन ले सकते है। और ज्यादा से ज्यादा 4 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है। यानि की आप 1000 रूपये से लेकर 4 लाख तक का लोन बड़ी आसानी से ले सकते है।

 

CASHe से लोन लेने से कितना ब्याज लगता है ?

दोस्तों हम जिस कंपनी या बैंक से लोन लेते है तो उसके बारे में हमें पहले सब कुछ जान लेना चाहिए। की वह कंपनी हमें कितना लोन दे रही है, कितना ब्याज लगा रही है। तो हम आपकी जानकारी हेतु बता दे की यदि आप CASHe से पर्सनल लोन लेते है तो आपको यहाँ से कम से कम 30.42% की दर से ब्याज लगेगा। और वही बात करे ज्यादा से ज्यादा की तो 44.52% लगेगा।

 

CASHe से लोन लेने से चुकाने के लिए कितना समय मिलता है ?

दोस्तों अब हम सब ये जान लेते है की यह एप्लीकेशन हमें कितना समय देती है लोन को चुकाने के लिए। CASHe से पर्सनल लोन लेने से आपको लोन का भुगतान करने के लिए कम से कम 3 महीने का समय दिया जाता है। और ज्यादा से ज्यादा आपको 18 महीनों का समय लोन वापसी के लिए दिया जाता है।

 

CASHe से लोन लेने के क्या फायदे है ?

पर्सनल लोन की एक श्रृंखला का लाभ उठाएं
पर्सनल लोन पात्रता जांच
व्यक्तिगत ऋण ₹1,000 – ₹4,00,000 तक उपलब्ध है
ऑनलाइन लोन App के माध्यम से त्वरित लोन आवेदन
लोन भुगतान अवधि 3 महीने से अधिक
कोई गारंटर या संपार्श्विक नहीं
100% कागज रहित लोन आवेदन
कोई अन्य चार्ज नहीं
तत्काल क्रेडिट लाइन प्राप्त करें
No Cost EMI* पर ऑनलाइन शॉपिंग का आनंद लें
लोन तुरंत बैंक खाते में जमा हो जाता है
विभिन्न भुगतान विधियों के माध्यम से लोन चूका सकते है।

इन्हें भी पढ़े -: https://emiloan.in/rapid-rupee-loan-app-se-loan-kaise-le/  

 

CASHe से पर्सनल लोन लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?

  1. वेतनभोगी ही यहाँ से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
  2. मासिक आय 12 हज़ार होनी चाहिए।
  3. आपकी आयु 21 वर्ष या इस से ज्यादा होनी चाहिए।
  4. आपकी सैलरी आपके अकाउंट में आनी चाहिए।

 

CASHe से पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज ?

  • ID प्रूफ
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सेल्फी
  • 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट
  • एड्रेस प्रूफ।

 

इन्हें भी पढ़े -: https://emiloan.in/buddy-loan-app-se-personal-loan-kaise-le/

CASHe से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करे ?

दोस्तों CASHe से लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।

  1. CASHe Loan App इनस्टॉल करना है।
  2. आपको अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना है।
  3. आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरनी है।
  4. अपने सारे KYC डॉक्यूमेंटंस अपलोड करे और लोन के लिए आवेदन करे।
  5. कुछ देर बाद आपके पास एक कॉल आएगी।
  6. और फिर आपका लोन अप्प्रूव हो जाएगा।
  7. लोन राशि फिर आपके बैंक अकाउंट में मिल जाएगी।

 

 

दोस्तों अगर आपको भी पैसो की बहुत ज्यादा जरूरत आ पड़ी है। तो आप यहाँ से पर्सनल लोन ले सकते है। इसके लिए बस आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए। ये एप्लीकेशन आपको कम से कम समय में आपकी पैसों की जरूरत को पूरा कर देती है।
आज की इस पोस्ट में हमने आपको बताया है की आप कैसे CASHe से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है , लोन लेने से आपको कितना ब्याज लगेगा, कितना समय मिलेगा लोन को वापसी करने के लिए और यहाँ से लोन लेने के लिए आपको कौन से डॉक्यूमेंटंस की जरूरत पड़ेगी। CASHe से लोन लेने के लिए आपकी क्या योग्यता होनी चाहिए।

ये सारी जानकारी हमने आज आपको इस पोस्ट में दी है। अगर आपको हमारी ये पोस्ट जरा सी भी पसंद आई हो तो पोस्ट को अपने दोस्तों के साथै ग्रुप में शेयर जरूर करे। यदि आपका कोई सवाल रह गया है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। आपका इतना कीमती वक्त देने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया। फिर मिलते है अगली पोस्ट में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *