Branch Loan App Review 2023
Branch Loan App एक ऑनलाइन पर्सनल लोन देने वाला एप्लीकेशन हैं जहाँ से आपको आपके आधार कार्ड & पैन कार्ड की मदद से लोन मिल सकता हैं। Branch Loan Application में आपको कम से कम ₹500 का लोन और अधिक से अधिक ₹50,000 तक का लोन मिल सकता हैं। यहाँ से आपको कम से कम 31 दिनों के लिए लोन मिल जाता हैं। ये फेक एप्लीकेशन की तरह केवल 7 दिनों के लिए ही लोन नहीं देती हैं। आपको किसी प्रकार का कोई पेपरवर्क नहीं देखने को मिलता हैं। आपको केवल आधार कार्ड को अपलोड करना होता हैं।
आज के इस पोस्ट में आपको इस एप्लीकेशन के बारे में सारी जानकारी प्रदान करेंगे।
App Name | Branch Loan App |
Loan Amount | ₹500-₹50,000 |
Interest Rate | 2%-30% |
Tenure Rate | 31 दिन से 6 महीने |
Documents Required | आधार कार्ड/पैन कार्ड |
Age Required | 18 |
Review (Real/Fake) | Real |
Branch Loan App से लोन कैसे लें?(Branch Loan App Se Loan Kaise Le?)
Step 1 – सबसे पहले Branch Loan App को डाउनलोड करना है।
Step 2 – डाउनलोड करने के बाद आपने Branch Loan Application को ओपन करना है।
Step 3 – सबसे पहले आपने अपनी भाषा को सिलेक्ट करना है, भाषा को सिलेक्ट करने के बाद आपने कंटिन्यू की बटन पर क्लिक कर देना है।
Step 4 – आपके सामने एक विकल्प देखने को मिलेगा ‘ Take Me To Sign in or Register ‘ आपने इसे क्लिक कर देना है।
Step 5 – आपके सामने दो विकल्प आएंगे, आई हैव ब्रांच अकाउंट इसका मतलब अगर आपके पास पहले से ब्रांच एप्लीकेशन में अकाउंट बना हुआ है तो आप यहां क्लिक करेंगे। लेकिन अगर आप ब्रांच एप्लीकेशन को पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप दूसरा विकल्प ‘ I’m New To Branch ‘ को सेलेक्ट करेंगे।
Step 6 – अगर आप दूसरे विकल्प पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने सबसे पहले अपना देश सिलेक्ट करने का विकल्प आएगा जिसमें आपने इंडिया सिलेक्ट कर लेना हैं।
Step 7 – इसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर की मदद से भी रजिस्टर कर सकते हैं और आप अपने फेसबुक अकाउंट की मदद से भी रजिस्टर कर सकते हैं।
Step 8 – अगर आपको नंबर की मदद से रजिस्टर करना चाहते हैं तो रजिस्टर विद फोन नंबर पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर भर दें।
Step 9 – इसके बाद आपने जो मोबाइल नंबर डाला होगा उसे मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपने Branch Loan Application में भरकर अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई कर देना है।
Step 10 – अब आप ब्रांच एप्लीकेशन के होम स्क्रीन पर आ गए हैं। यहां पर आपको दो विकल्प देखने को मिल रहे हैं अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए लोन का विकल्प है और अगर आप इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आपके लिए इन्वेस्टमेंट का विकल्प।
Step 11 – जैसा कि आपको जो की आवश्यकता है तो आप अप्लाई नाउ के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
Step 12 – आपकी स्क्रीन पर सबसे पहले आपको दिखाया जा रहा है कि आपको कम से कम ₹500 और ज्यादा से ज्यादा ₹50,000 तक का लोन मिल सकता है।
Step 13- इसके बाद उसको नीचे दिए गए विकल्प स्टार्ट यूअर लोन एप्लीकेशन पर क्लिक करना है।
Step 14- इसके बाद आपके सामने एक स्क्रीन आई थी जिसमें आपके सामने यह एप्लीकेशन बता रही है कि वह कौन कौन सी परमिशन लेगी तो आपने उन सभी परमिशन की अनुमति दे देनी है।
Step 15 – इसके बाद दोस्तों आपको अपनी आईडी को वेरीफाई करना होगा जिसके लिए आपके सामने कंटिन्यू का ऑप्शन आएगा उसे आपने सिलेक्ट करना है।
Step 16 – इसके बाद आपने अपना आइडेंटिटी टाइप को सिलेक्ट करना है, यानी आप आधार कार्ड से लोन लेना चाहते हैं या फिर आप वोटर कार्ड से लोन लेना चाहते हैं।
Step 17 – इसके बाद अगर आप आधार कार्ड को चुनते हैं तो आप अपना आधार कार्ड और अपने सेल्फी Branch Loan App में अपलोड करेंगे।
Step 18 – आपने Branch Loan App में सबसे पहले आधार कार्ड का फ्रंट पेज अपलोड करना है उसके आपने आधार कार्ड का बैक पेज अपलोड करना है और अंत में आपको अपनी सेल्फी अपलोड करनी है।
Step 19 – इसके बाद आपने अपनी पर्सनल जानकारी को उस एप्लीकेशन में करनी है इनमें से कुछ जानकारी आधार कार्ड के द्वारा स्वयं ही भरी जाएगी और कुछ जानकारी को अपने करना होगा जैसे कि आपका पैन कार्ड नंबर। यह सब डालकर आपने सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना।
Step 20 – आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां पर आपको पता लगेगा कि आपको कितना लोन मिलेगा।
Step 21 – उसके बाद आपने कंटिन्यू के बाद उस पर क्लिक करना है।
Step 22 – अब आपने लोन की टर्म को सेलेक्ट करना है। उदाहरण के लिए अगर आपको 1500 का लोन अप्प्रोव होता है जिसे आप 31 दिनों के लिए लेते हैं तो आपको प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी ₹153 लगाई जाएगी और आपको ₹45 का इंटरेस्ट लगाया जाएगा। कम करके आपको 1347 रुपए मिलेंगे और आपने 31 दिनों बाद ₹1545 वापस करने हैं। अगर आपको यह ऑफर मंजूर है तो आपने कंटिन्यू पर क्लिक करना है।
Step 23 – इसके बाद आपने अपने बैंक अकाउंट को साथ में जोड़ना है जिसके लिए आपको अपने बैंक का नाम और अपना बैंक अकाउंट नंबर भरना है। अब अपने सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
Step 24 – इसके बाद आपने अप्लाई के बटन पर क्लिक कर देना।
Step 25 – इसके बाद आपने लोन एग्रीमेंट को देखना है और उनसे एक्सेप्ट एंड कंटिन्यू करके आगे बढ़ जाना है।
Step 26 – इसके बाद अगर आपको लोन अप्रूव किया जायेगा तो आपको लोन आपके बैंक खाते में मिल जायेगा।
इस तरह आप ब्रांच लोन एप्लीकेशन से लोन ले सकते हैं।
इन्हें भी पढ़े 👇
YesCredit Loan App से लोन कैसे लें?
BetterPlace Money App से लोन कैसे लें?
FlexPay Loan App से लोन कैसे लें?
FatakPay Loan App से लोन कैसे लें?
Zype Loan App से लोन कैसे लें?
Branch Loan App से कितना लोन मिलेगा?(Branch Loan App Amount)
Branch Loan App से कम से कम 500 & ज्यादा से 5,000 की राशी का लोन मिल जाता हैं। Branch Loan Application से आप कम से कम 500 का लोन ले सकते हैं। Branch Loan Application से आप ज्यादा से ज्यादा 5 हज़ार का लोन ले सकते हैं।
Branch Loan Application Age Limit
Branch Loan App से लोन लेने की आपकी आयु कम से कम 18 साल की होनी चाहिए।
Branch Loan App Customer Care Number
9324925330
Branch Loan Application से लोन के लिए कौन कौन से दस्तावेज चाहिए?(Branch Loan App Documents Required)
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- सेल्फी
- बैंक अकाउंट नंबर
Branch Loan App Email Address
Branch Loan App से कौन कौन लोन ले सकता हैं?(Branch Loan App Eligibility Criteria)
- आप एक भारत के नागरिक होने चाहिए।
- आपकी आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
- आपकी सालाना हाउसहोल्ड आय 3 लाख की होनी चाहिए।
Branch Loan App Fake Or Real
ये एप्लीकेशन पूरी तरह से रियल हैं, यहाँ से आपको सुरक्षित तरीके से लोन मिलता हैं।
Branch Loan App Helpline Number(हेल्पलाइन नंबर)
9324925330
Branch Loan App से कितने ब्याज पर लोन मिलता हैं?(Branch Loan App Interest Rate)
Branch Loan App में आपको कम से कम 2% & अधिक से अधिक 30% के ब्याज पर लोन मिलता हैं। Branch Loan Application से आप कम से कम 2% के ब्याज पर लोन ले सकते हैं। Branch Loan Application से आप अधिकतम 30% के ब्याज पर लोन ले सकते हैं।
Branch Loan App Kaisa Hai?
Branch Loan App एक बेहतरीन एप्लीकेशन हैं अगर आप कम राशी का लोन अपने आधार कार्ड से लेना चाहते हैं।
Branch Loan Application Kya Hai?
Branch Loan Application में आपको कम से कम 500 का लोन और अधिक से अधिक 5,000 तक का लोन मिल सकता हैं। यहाँ से आपको कम से कम 31 दिनों के लिए लोन मिल जाता हैं।
Branch Loan Application
Legal Or Illegal?
Branch Loan Application पूरी तरह से लीगल हैं।
Branch Loan Application Maximum Limit
Branch Loan Application में आपको Maximum Limit 50,000 की देखने को मिल जाती हैं।
Branch Loan Application का Owner कौन हैं?
“Matt” Branch Loan Application के सीईओ के रूप में कार्य करते है।
Branch Loan App से कितने समय के लिए लोन मिल सकता हैं?(Branch Loan App Tenure Rate)
Branch Loan App से आप कम से कम 31 दिन & अधिक से अधिक 6 महीनों के लिए लोन ले सकते हैं। आपको Branch Loan Application से कम से कम 31 दिनों के लिए लोन मिल सकता हैं।
तो दोस्तो आज हमने जाना की किस प्रकार आप घर बैठे Branch Loan Application से ऑनलाइन लोन ले सकते हैं, Branch Loan Application से आपको कितना लोन मिलेगा, Branch Loan Application से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगेगा, Branch Loan Application से लोन लेने पर आपको कितना समय मिलेगा, Branch Loan Application से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, Branch Loan Application से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से फायदे होते है, Branch Loan Application से लोन कौन-कौन ले सकते हैं, Branch Loan Application से लोन कैसे लेते हैं, तो दोस्तो ये सब आज हमने जाना। तो दोस्तो अगर आपको हमारी आज की पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमारी पोस्ट को शेयर जरूर करें और अगर कोई डाउट हो तो हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। तो दोस्तो आपने हमारी इस पोस्ट को बहुत ही अच्छे और ध्यान से पढ़ा और अपना कीमती समय दिया, उसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। मिलते है अगली पोस्ट में।
Credit Card की जानकारी के लिए निचे आर्टिकल को पढ़ सकते हैं 👇
Money View Platinum Credit Card कैसे लें? Money View Platinum Credit Card Apply Online
Axis Bank ATLAS Credit Card Kaise Apply Kare ? Axis Bank ATLAS Credit Card Apply Online