L&T Finance PLANET Loan App से लोन के बारे में जाने।
स्वागत है दोस्तों हमारे आज के इस आर्टिकल में दोस्तों आज हम आपको नई लोन एप्प के बारे में जानकारी देने वाले है। इस एप्प के माध्यम से आप लोन को आसानी से अपने ही फ़ोन में अप्लाई कर सकते है। आज हम आपको ऑनलाइन लोन कैसे लेते है आज हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है। इस एप्प की सहायता से आप आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। इस एप्प से बहुत से व्यक्तयों ने अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार लाया है। इस एप्प से आपको कोई भी या किसी भी प्रकार का लोन आप ले सकते है लेकिन दोस्तों आज हम आपको L&T Finance PLANET Loan App से पर्सनल लोन के लिए आप कैसे अप्लाई कर सकते है इसके बारे में हम आपको जानकारी देने वाले है। दोस्तों इस एप्प के जरिए आप लोन लेकर अपना किसी भी प्रकार का बिज़नेस या कारोबार चला सकते है। इस लोन एप्प से लोन लेने पर आपको अपने कार्य को आगे बढ़ाने में आपको सहायता मिलेंगी। दोस्तों आज हम बात करने वाले है L&T Finance PLANET Loan App से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे कर सकते है। दोस्तों आपको इस लोन एप्प से लोन लेने पर कितनी लोन अमाउंट मिल जाती है और आपको लोन लेने से होने वाले फायदे के बारे में आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे।
L&T Finance PLANET Loan App से आप क्या समझते है ?
L&T Finance PLANET इस ऑनलाइन लोन देने वाल एप्प है। इस एप्प को L&T Finance विकसित क्या गया है। इस एप्प का उपयोग भारत के नागरिक को सेवा प्रदान करने के लिए बनाया गया है। इस लोन एप्प से लोन लेना बहुत ही सुरक्षित है। इस लोन एप्प को खासकर उन व्यक्तियों के लिए बनाया गया है जो व्यक्ति अपनी जरूरत के अनुसार पेसो को खर्च करके अपने कार्य को और भी गति प्रदान कर सकें। जिनके पास किसी एमर्जेन्सी के समय पैसे नहीं होते है और इस लोन एप्प से तुरंत लोन लेकर अपनी आवश्क चीजों में लगा सके। ज्यादातर व्यक्ति इस लोन का उपयोग किसी शादी या कोई और समारोह में काम के लिए लोन को उठाते है। और बाद में इसका ऋण भरते है। इस लोन एप्प से लोन लेने के बहुत से फायदे और बहुत से नुकसान भी है। और आपको L&T Finance PLANET Loan App से लोन लेने पर कितनी लोन राशि मिल जाती है। आपको किन किन जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है। आपको ब्याज दर कितनी लगती है। और लोन लेने के लिए आपकी योग्यता कितनी होती है। और भुगतान को वापिस करने के लिए आपको कितने दिनों का समय दिया जाता है। इन सब बातों का आपको ध्यान होना जरूरी है नहीं तो आपको लोन लेने में परेशानी हो सकती है। आज हम इस पोस्ट में इनके बारे में हम आज चर्चा करेंगे।
L&T Finance PLANET Loan App से लोन लेने पर आपको कितना लोन अमाउंट मिल जाती है ?
दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है की आपको L&T Finance PLANET Loan App से कितनी लोन अमाउंट में लोन राशि मिल जाती है। दोस्तों L&T Finance PLANET Loan App से आपको 7 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन मिल जाता है। आपको ऋण की राशि को चुनने के लिए सवतंत्रा मिल जाती है। आप अपने हिसाब से लोन अमाउंट को सेलेक्ट कर सकते है।
L&T Finance PLANET Loan App से लोन लेने पर आपको कितनी ब्याज दर लग जाती है ?
L&T Finance PLANET Loan App से लोन लेने पर आपको लोन राशि 10.75% प्रति वर्ष से शुरू होती है। इसकी ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर का अच्छा होने पर भी कम या ज्यादा हो सकती है। इसलिए दोस्तों आप इसके बारे में पूरी जानकरी जानकर आप लोन के लिए अप्लाई करें। आपको यहाँ से ब्याज की दर कुछ इस प्रकार से लग सकती है। अगर आपने समय पर भुगतान नहीं किया तो आपके क्रेडिट स्कोर पर भूरा प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए आप अपना ऋण का भुगतान समय पर ही कर दें।
L&T Finance PLANET Loan App से आपको लोन राशि को चुकाने के लिए कितने दिनों का समय मिल जाता है ?
दोस्तों किसी भी कंपनी या बैंक से लोन लेने से पहले आपको इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है आपको लोन को चुकाने के लिए कितने दिनों का समय दिया जाता है। अगर आपको कम समय दिया जाता है तो आपको बहुत परेशानी का मुकाबला करना पड़ सकता है। इस लिए दोस्तों आपकी जानकरी के लिए आपको बता दूँ की आपको इस L&T Finance PLANET Loan App से लोन लेने पर आपको कितना समय दिया जाता है। दोस्तों अगर हम बात करें तो आपको 12 महीने से लेकर 60 महीवे तक का समय आपको ऋण को चुकाने के लिए दिया जाता है। पुनर्भुगतान करने के लिए आपको अपनी वित्तीय स्थिति पर आप समय का चयन कर सकते है। जिससे आप आसानी से लोन को चूका सकते है।
L&T Finance PLANET Loan App से आपको प्रोसेसिंग फ़ीस कितनी देनी होती है ?
दोस्तों आपको ब्याज के साथ साथ प्रोसेसिंग फ़ीस भी देनी होती है। इस एप्प से आपको बहुत कम प्रोसेसिंग फ़ीस आपको लगती है। लोन की राशि का 1%से लेकर 2% तक आपको प्रोसेसिंग फ़ीस देनी होती है।
L&T Finance PLANET Loan App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन कौन से है ?
- पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- निवास स्थान प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- मोबाइल नंबर
- आपकी पासपोर्ट साइज फोटो।
L&T Finance PLANET Loan App से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करें ?
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाकर L&T Finance PLANET Loan App के बारे में सर्च कर लेना है। और उस एप्प को आपने अपने फ़ोन में डाउनलोड कर लेना है।
- एप्लीकेशन कुछ समय डाउनलोड हो जाती है। फिर आपको उस एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है। और आपको साइन अप कर लेना है।
- सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है। इसके बाद आपके पास एक OTP आएगा। उस कोड को डालकर आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कर लेना है।
- इसके बाद आपको अपनी पर्सनल जानकारी डाल देनी है। और आपको आगे बढ़ना है।
- इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट के लिए एक पासवर्ड बनाना है। और ध्यान रखें की उस पासवर्ड को आप न भूले। इसके बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपने कागजात के बारे में जानकारी देनी है। सबसे पहले आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है। और आपको पैन कार्ड का नंबर भी उसमे डाल देना है।
- इसके बाद आपको अपना निवास स्थान का पता उसमे बताना है और आपको आपके गाँव/शहर का पिन कॉड डाल देना है।
- आय का प्रमाण पत्र आपको वह पर देना होगा। अगर आप उद्यमी है तो आपको उद्यमी डालना होगा अगर आप किसी भी प्रकार का बिज़नेस करते है तो आपको वहाँ पर बिज़नेस के बारे में बताना है।
- इसके बाद आपको अपने बैंक के बारे में जानकारी देनी होगी। और आपको आगे बढ़ना होगा।
- यहाँ पर आपको अपना अपनी लोन राशि को सेलेक्ट कर लेना है। यहाँ पर आपको पर्सनल लोन लेने पर 7 लाख रूपये तक की लोन अमाउंट मिल जाती है। आप अपने हिसाब से लोन की राशि को सेलेक्ट कर सकते है।
- इसके बाद आपको नीचे सबिमट का ऑप्शन मिल जाता है। वहाँ से आपको सबिमट कर देना है।
- कुछ ही समय में आपके बैंक अकाउंट में लोन राशि को भेज दिया जाता है।
L&T Finance PLANET Loan App से लोन लेने पर होने वाले फायदे क्या क्या है ?
- इस लोन एप्प से आपको बहुत कम ब्याज दर लगती है।
- L&T Finance PLANET Loan App से लोन लेने के लिए आपको कहीं बैंक जाने की कोई जरूरत नहीं होती है।
- L&T Finance PLANET Loan App से आपको बहुत कम दस्तावेज की जरूरत होती है।
- आप अपनी सहायता के अनुसार 12 महीने से लेकर 60 महीने तक का समय आप ऋण को चुकाने के लिए कर सकते है।
- इस लोन एप्प से लोन लेने पर आपके सभी दस्तावेजों को गोपनीयता के साथ रखा जाता है।
L&T Finance PLANET Loan App से लोन के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ?
- आपकी आयु 21 वर्ष से अधिक और 58 वर्ष से कम होने बहुत जरूरी है।
- लोन लेने वाला व्यक्ति भारतीय होना चाहिए।
- आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए। एक अच्छा क्रेडिट स्कोर आपके ब्याज में ऋण लगने पर ऋण को कम कर सकता है। आपकी ब्याज दर कम लग सकती है।
- आवेदक के पास अपना बैंक खाता होना बहुत आवश्यक है।
निष्कर्स :
दोस्तों हमारी आज की इस पोस्ट में बाद इतना हीउम्मीद है दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी। अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूरत शेयर करें। दोस्तों अगर आपको कोई भी या किसी भी प्रकार का सवाल पूछना हो तो आप हम कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। दोस्तों हमने आज आपको L&T Finance PLANET Loan App से लोन के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है। L&T Finance PLANET Loan App से लोन लेने पर आपको कितनी ब्याज दर लग सकती है। L&T Finance PLANET Loan App से लोन लेने पर आपको किन किन जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है। और आपको ऋण का भुगतान करने के लिए कितने दिनों का समय दिया जाता है। इन सब के बारे में हमने आपको जानकारी दी है। आज की इस पोस्ट में बस इतना ही दोस्तों मिलते है एक और नई पोस्ट के साथ।