Loan Now Loan App से लोन कैसे ले सकते है ? Loan Now Loan App Review

हैलो दोस्तों आज हम बात करने वाले है। प्ले स्टोर पर आई एक नई लोन एप्लीकेशन के बारे में। जिसका नाम है Loan Now Loan App. यह लोन एप्लीकेशन RBI द्वारा रजिस्टर्ड कंपनी है। आज की इस पोस्ट में हम इसी लोन एप्लीकेशन के बारे में बात करने वाले है। आज की इस पोस्ट में आपको बताने वाले है की आप Loan Now Loan App से लोन के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है, यहाँ से आपको कितनी लोन राशि मिलेगी, आपको यहाँ पर कितना ब्याज लगेगा। और लोन लेने के लिए आपको कौन से डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी। तो Loan Now Loan App से लोन लेने के लिए आज की इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़िएगा।

 

Loan Now Loan App क्या है ?

दोस्तों आप इस एप्लीकेशन की मदद से इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। यह एक मोबाइल पर लोन देने वाली एप्लीकेशन है। यह कंपनी RBI और NBFC द्वारा रजिस्टर्ड है। इस लोन एप्लीकेशन को 17 अप्रैल 2023 को लॉन्च किया गया था। अब तक 50 हज़ार से भी ज्यादा लोग यहाँ से लोन ले चुके है। आप Loan Now Loan App से 3 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है।

Loan Now Loan App से कितनी लोन राशि मिलती है ?

दोस्तों अब हम को बहुत सारी App फ्रॉड भी देखने को मिलती है। तो हमें ऐसी एप्लीकेशन से सावधान रहना चाहिए। आज हम जिस एप्लीकेशन के बारे में आपको बताने वाले है। आप यहाँ से कम से कम 1 हज़ार रूपये तक का लोन ले सकते है। और ज्यादा से ज्यादा आप यहाँ से 3 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है।

इन्हें भी पढ़े -: SBI से बिज़नेस लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करे ? SBI Business Loan Review

 

Loan Now Loan App से लोन लेने से कितना ब्याज लगता है ?

आप जब भी किसी एप्लीकेशन से लोन लेते है तो आपका यह जानना बहुत जरुरी होता है की आपको वहाँ से कितना ब्याज लगता है। क्योकि बहुत सारी कंपनी ऐसी होती है जहाँ से आपको बहुत ज्यादा ब्याज लगता है। और उस ब्याज को चुकाना ही ज्यादा मुश्किल हो जाता है। इसलिए में आप सब की जानकारी के लिए बतादूँ यदि आप यहाँ से लोन लेते है। तो आपको यहाँ से 18.25% की दर से ब्याज लगेगा।

 

 

Loan Now Loan App से कितना समय मिलता है ?

दोस्तों आप सब की जानकारी के लिए बता दूँ आपको Loan Now Loan App से कम से कम 120 दिनों के लिए लोन मिलता है। और बात करे ज्यादा से ज्यादा समय की तो आप यहाँ से ज्यादा से ज्यादा 720 दिनों के लिए लोन ले सकते है।

 

इन्हें भी पढ़े -: Loaney Loan App से लोन के लिए अप्लाई कैसे करे ? Loaney Loan App Review

 

उदाहरण के लिए

यदि आप 120 दिनों की अवधि के लिए ₹10,000 का ऋण लेते हैं।
देय ब्याज है ₹600(₹10,000 * 18.25% / 365 दिन * 120 दिन)
120 दिनों के लिए कुल पुनर्भुगतान राशि ₹10,600 (₹10,000 + ₹600) है
पहला मासिक भुगतान ₹2,650 है
दूसरा मासिक भुगतान ₹2,650 है
तीसरा मासिक भुगतान ₹2,650 है
चौथा मासिक भुगतान ₹2,650 है

 

Loan Now Loan App से लोन लेने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स ?

  • आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है। जिससे की आपकी पहचान की जाती है।
  • आपके पास पैन कार्ड होना जरुरी है। जिससे की आपके स्थायी पते की जाँच की जाती है।
  • आपके पास पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए।


इन्हें भी पढ़े -:PaySense Loan App से लोन के लिए अप्लाई कैसे करे ? PaySense Loan App Review

Loan Now Loan App से लोन कौन कौन ले सकता है ?

  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी उम्र 20-60 वर्ष के बीच की होनी चाहिए।
  • आपके पास कमाई का साधन होना चाहिए।
  • आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए।

 Now Loan App से लोन कैसे ले सकते है ?

यदि दोस्तों आप Loan Now Loan App से लोन लेने की सोच रहे है तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके लोन ले सकते है।

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाना है और Loan Now Loan App को डाउनलोड करना है।
  • अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कर लेना है।
  • उसके बाद अपनी बेसिक जानकारी भरनी है।
  • आपको अपने सारे दस्तावेज अपलोड कर देने है।
  • आपको लोन राशि का ऑप्शन मिल जाएगा तो आपको जितना लोन चाहिए चुन लेना है।
  • उसके बाद आपकी एप्लीकेशन रिव्यु में चली जाती है।
  • और कुछ समय बाद आपक लोन अप्प्रूव हो जाता है।
  • फिर लोन राशि सीधे आपके खाते में आ जाती है।

इन्हें भी पढ़े -: mPokket Loan App से लोन कैसे ले ? mPokket Loan App Full Review

 

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमें जाना की आप Loan Now से लोन के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है, यहाँ से आपको कितनी लोन राशि मिलती है, कितना आपको ब्याज लगेगा। और आपको लोन चुकाने के लिए कितना समय मिलता है। ये सब हमने आज की इस पोस्ट में जाना है। अगर इसके बावजूद आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। आज के लिए इतना ही मिलते है अगली पोस्ट में। धन्यवाद।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *