LoanFront Loan App
हेलो दोस्तों स्वागत है, पेश है LoanFront Loan App – भारत में प्रमुख Loan App जो आपको तत्काल व्यक्तिगत Loan तक त्वरित पहुंच प्रदान करने, सुविधाजनक ईएमआई और आसान पुनर्भुगतान विकल्प प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। वैभव व्यापार प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित, एक RBI-पंजीकृत एनबीएफसी, लोनफ्रंट एक प्रमुख डिजिटल उत्पाद के रूप में खड़ा है। RBI द्वारा निर्धारित डिजिटल ऋण दिशानिर्देशों के साथ सहजता से संरेखित करते हुए, LoanFront App आईएसओ मानकों का पालन करता है और प्रमाणित सूचना प्रणाली लेखा परीक्षक (सीआईएसए) द्वारा कठोर ऑडिट से गुजरता है। पूरे भारत में 60 लाख से अधिक प्रभावशाली ग्राहक आधार के साथ, लोनफ्रंट ने 4.5 स्टार से अधिक की ऑर्गेनिक रेटिंग हासिल की है – जो कि लोन ऐप के दायरे में इसकी असाधारण गुणवत्ता और विश्वसनीयता का प्रमाण है।
इस लोन एप्लीकेशन का नाम है LoanFront Loan App, इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपको निम्नलिखित Steps को फॉलो करना होगा।
इन्हें भी पढ़े : Kissht Loan App से लोन कैसे लें? Kissht Loan App Review 2023
App Name | LoanFront Loan App |
Loan Amount | ₹1500-₹2,00,000 |
Interest Rate | 15.95%-95.95% |
Tenure Rate | 3 से 24 महीने |
Documents Required | आधार कार्ड/पैन कार्ड |
Income Required | ₹15,000 |
Age Required | 23 |
Review (Real/Fake) | Real |
LoanFront Loan App से लोन कैसे लें?
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से LoanFront Loan App को डाउनलोड करें।
- डाउनलोड होने के बाद आप को ओपन करें और टर्न ऑन लोकेशन को ऑन कर देंl
- उसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा उसमें आपने गेट स्टार्टेड पर क्लिक करना है जैसे ही आप गेट स्टार्टेड पर क्लिक करेंगे आपके सामने कई सारे ऑप्शन खुल जाएंगे।
- सभी ऑप्शन को पढ़ लेना है और नीचे जाकर एक डब्बे पर क्लिक करके एग्री एंड कंटिन्यू पर क्लिक करना है और फिर आपके सामने जो खुलेगा उस पर जो पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आप मोबाइल नंबर की सहायता से लॉगिन कर सकते हैं।
- आपने अपना मोबाइल नंबर डालना है और साथ में ही वेरीफाई पर क्लिक कर देना हैl
- जो नंबर आपने दर्ज किया है उस पर एक 6 अंको का ओटीपी आएगा आपने ओटीपी भरकर सबमिट कर देना है।
- उसके बाद आपने अपनी ईमेल आईडी को डालना है और कंटिन्यू पर क्लिक करना है और ओटीपी डालना है, ओटीपी डालने के बाद आपके सामने LET US KNOW YOU का पेज खुल जाएगा।
- जिसमें आपने अपने पैन कार्ड की डिटेल्स ,मेल या फीमेल , अपनी डेट ऑफ बर्थ और डिटेल्स में अपने पैन कार्ड का नंबर और परमानेंट एड्रेस।
- पिन कोड में अपने एरिया का पिन कोड और करंट ऐड्रेस पिन कोड में भी पिन कोड ही भरना है दोनों में एक जैसा ही भरना है ।
- इसके बाद कंटिन्यू करके आगे बढ़ना है एलिजिबिलिटी चेक हो जाएगी कितना लोन दे रहा है दे रहा है या नहीं दे रहा एलिजिबिलिटी चेक हो जाएगी।
- इसके बाद जो पेज खुलेगा उसमें आपकी एलिजिबिलिटी दिखाएंगे की आपको कितना लोन मिल सकता है।
- साथ ही आपको एक मैसेज आएगा जिसमें आपकी एलिजिबिलिटी की जानकारी होगी।
- इसके बाद आपने कंपलीट प्रोफाइल पर क्लिक करना है व्हाट सोर्स ऑफ़ इनकम की डिटेल डालनी है यानी कि आपने सैलरीड, सेल्फ एंप्लॉयड ,अन इंप्लॉयड और स्टूडेंट में से किसी एक को चुना हैl
- साथ ही आपने अपना प्रोफेशन भरना है ,अपनी सालाना इनकम भरनी है और आपकी एजुकेशन कितनी है यह भरना है उसके साथ ही आपने अपनी मातृभाषा को भी भरना है।
- उसके बाद आपने अपना करंट एड्रेस डालना है यह सब डालकर आपने आगे बढ़ जाना है।
- इसमें आपके घर का पता गूगल मैप के द्वारा खुल जाएगा अपने लोकेशन को सेट करके कंफर्म एड्रेस पर क्लिक कर देना है और आप कितने समय से वहां रह रहे हैं यह डालना है और फिर कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है।
- फिर आपने डिटेल्स डालनी है कि आप शादीशुदा है या सिंगल है अपने माता-पिता में से किसी एक की डिटेल डालनी है और अपने किसी एक दोस्त की डिटेल डालनी है मोबाइल नंबर और नाम और इन दोनों नंबरों पर आपको ओटीपी वेरीफाई भी करना पड़ेगा और डिटेल भर देने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है।
- एक ओटीपी आपके घर में से आपकी पत्नी या आपके माता-पिता के पास जाएगा और दूसरा ओटीपी आपके दोस्त के पास जाएगा आपने उनसे लेकर उन दोनों को वेरीफाई कर देना है ।
- उसके बाद आपको अपनी एक सेल्फी अपलोड करनी है उसके नीचे पैन कार्ड और उसके नीचे आधार कार्ड आनी पड़ेगी यह सब आप उन सब चीजों पर क्लिक करके अपलोड कर सकते हैं।
- जैसे आपने अपनी सेल्फी अपलोड करनी है तो आप सेल्फी पर क्लिक करेंगे तो कैमरा खुल जाएगा आप अपनी फोटो खींचकर अपलोड कर सकते हैं वैसे ही आप आधार कार्ड और पैन कार्ड को भी अपलोड कर सकते हैं।
- उसके बाद आपने कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है। दर्ज नंबर पर एक ओटीपी आएगा फिर आपने ओटीपी सामने आपको आपकी सारी डिटेल्स नजर आएंगे और अपने सब चेक करके कंटिन्यू पर क्लिक करना है।
- इन सब के बाद आपके सामने अप्रूव टू फाइनल का पेज खुल जाएगा आपने अप्रूव टू फाइनल पर क्लिक कर देना हैऔर आपका लोन अप्रूव हो जाएगा आपको उसका मैसेजभी आ जाएगा।
LoanFront Loan App से कितना लोन मिल सकता है?
LoanFront Loan App से आपको ₹1500 से ₹2,00,000 तक का लोन मिल सकता है। LoanFront Loan App से आप कम से कम ₹1500 का लोन ले सकते हैं। LoanFront Loan App से आपको ज्यादा से ज्यादा ₹2,00,000 का लोन मिल एकता है।
इन्हें भी पढ़े : Money View Loan App से लोन कैसे लें? Money View Loan App Review
LoanFront Loan App से आपको कितने दिनों के लिए लोन मिल सकता है?
LoanFront Loan App से आपको 3 महीनों -24 महीनों के लिए लोन मिल सकता है। LoanFront Loan App से आपको कम से कम 3 महीने का लोन मिल सकता हैं। LoanFront Loan App से आपको ज्यादा से ज्यादा 24 महीनों के लिए लोन मिल सकता है।
इन्हें भी पढ़े : NIRA Loan App से लोन कैसे लें? NIRA Loan App Review 2023
LoanFront Loan App से आपको कितने इंटरेस्ट रेट पर लोन मिलता है?
LoanFront Loan App से आपको 15.95% से 35.95% तक के इंटरेस्ट रेट पर लोन मिल जाता है। आपको आपको मासीक ब्याज दर 15.95% से 35.95% की देखने को मिल जाती है। इस तरह से LoanFront Loan App से आपको कम से कम 15.95% का ब्याज लगाया जाता हैं।
इन्हें भी पढ़े : True Balance Loan App से लोन कैसे लें? True Balance Loan App Review In Hindi |
LoanFront Loan App से लोन लेने पर कितनी प्रोसेसिंग फ़ीस पर लोन मिल सकता हैं?
LoanFront Loan App से आपको लोन पर कम से कम 1% और अधिक से अधिक 7.5% की प्रोसेसिंग फ़ीस देखने को मिल जाती हैं। आपको लोन पर कम से कम 1% की प्रोसेसिंग फीस लगाई जाती हैं। LoanFront Loan App से लोन पर अधिकतम 7.5% की प्रोसेसिंग फ़ीस लगाई जाती हैं।
इन्हें भी पढ़े : LendingKart Business Loan App से लोन कैसे लें? LendingKart Business Loan App Interest Rate 2023 |
LoanFront Loan App Customer Care Number
80693-90476
इन्हें भी पढ़े : FlexSalary Loan App से लोन कैसे लें? FlexSalary Loan App Review 2023In Hindi
LoanFront Loan App से लोन कौन-कौन ले सकता है?
- आपका सिबिल स्कोर 600 का होना चाहिए।
- आपकी उम्र 23 की होनी चाहिए।
- आपके एक वेतनभोगी होने चाहिए।
- आपकी सैलरी 15 हज़ार की होनी चाहिए।
- आपके पास एक बैंक खाता होना चाहिए।
इन्हें भी पढ़े : Pocketly Loan App से लोन कैसे लें? Pocketly Loan App Review 2023 |
LoanFront Loan Application Documents Required
- Selfie
- PAN Card
- Address Proof
इन्हें भी पढ़े : Branch Loan App से लोन कैसे लें (Branch Loan App Se Loan Kaise Le)
LoanFront Loan App FAQ
LoanFront Loan Application से लोन लेने के लिए क्या चाहिए?
आपके पास आधार कार्ड & पैन कार्ड है तो आपको LoanFront Loan Application से लोन ले सकते हैं।
इन्हें भी पढ़े : CA Loan App से लोन कैसे ले ? CA Loan App Review 2023
LoanFront Loan Application से मैं कितने तक का लोन ले सकता हैं?
LoanFront Loan Application से आपको ₹1500 से ₹2 Lakh तक का लोन मिल सकता है।
इन्हें भी पढ़े : Smart Coin Loan App से लोन कैसे ले ? Smart Coin Loan App Review
LoanFront Loan Application से मैं ज्यादा से ज्यादा कितने तक का लोन ले सकता हूँ?
LoanFront Loan Application से ₹2 Lakh तक का लोन मिल सकता है।
इन्हें भी पढ़े : Ai Kredit Loan से लोन लेने के लिए आवेदन कैसे कर सकते है ? Full App Review 2023
LoanFront Loan Application को कांटेक्ट कैसे कर सकते है?
LoanFront Loan Application से कांटेक्ट के लिए आप 80481-26351 का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़े : Ultra Loan App से लोन के लिए अप्लाई कैसे कर सकते है ? Ultra Loan App Review