NIRA Loan App से लोन कैसे लें? NIRA Loan App Review 2023

दोस्तों कई बार ऐसा होता है, कि हमें अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है और हमारे पास पैसे होते नहीं हैं। ऐसे में हमें समझ नहीं आता कि हम कैसे जल्दी से जल्दी पैसों का इंतेजाम करें? इतनी जल्दी लोन भी हम कहा से लें ? तो आपकी समस्या का समाधान लेकर आए हैं आज हम।

 हम जिस समाधान की बात कर रहे हैं उस समाधान का नाम है NIRA Loan App. यह एक ऐसा एप्लीकेशन है, जिससे आप बस अपने डिटेल्स फील करके ₹5,000 से लेकर ₹1,00,000 तक का लोन आसानी से घर बैठे पा सकते हैं, वह भी सिर्फ 5 मिनट के अंदर।  इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि यह PMEGP से और RBI से अप्रूव्ड है। इसलिए आपको धोखा मिलने के चांस भी नहीं होते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर बेहतरीन रेटिंग, कमेंट और डाउनलोड होने वाला यह NIRA Loan App बहुत ही अच्छा लोन app है।

तो आइए स्टेप बाई स्टेप जानते हैं कैसे आप इस ऐप का इस्तेमाल कर आसानी से और जल्दी लोन ले सकते हैं।

 

NIRA Loan App से लोन कैसे लें? NIRA Loan App Se Loan Kaise Le

NIRA Loan App से लोन कैसे लें? NIRA Loan App Se Loan Kaise Le

  • सबसे पहले NIRA Loan App हमको गूगल प्ले स्टोर में सर्च करके डाउनलोड यानी कि इंस्टॉल कर ले।
  • इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें।
  • अब आपको सबसे पहले इंटरफेस लैंग्वेज चूस करने का देगा ऑप्शन देगा। जहां आप अपनी सुविधा अनुसार कई अलग-अलग भाषाओं में से अपनी पसंद की भाषा चुन सकते हैं।
  • अब यहां जो इंटरफेस आएगा, उसमें आपको अपने लोन की अमाउंट को सेलेक्ट करना होगा। जो की 5000 से 100000 रुपए तक हो सकती है। इसके लिए आपको स्क्रोल बार को आगे पीछे मूव कर अपनी प्राइस सेलेक्ट करनी होगी।
  • प्राइस सेलेक्ट करने के बाद आपको टाइम यानी कि उतने मंथ सेलेक्ट करना है, जितने के लिए आपको वह लोन चाहिए। 

इसके बाद आपको तीन इजी स्टेप्स को पूरा करना होगा। जो की है:-

  1. 1- आपको आपकी बेसिक इनफार्मेशन जैसे कि नाम, पता, आधार कार्ड नंबर, बैंक डिटेल आदि प्रोवाइड कर करनी होगी।
  2. आपको आपके डॉक्यूमेंट जैसे कि आधार कार्ड और बैंक स्टेटमेंट के फोटोग्राफ्स अपलोड करने होंगे।
  3. इसके बाद NIRA Loan App आपको गेट लोन उप टू रुपीस 1 लाख का ऑप्शन देगा उसे फिल करना है।

इन स्टेप्स को फुलफिल करने के बाद आपके अकाउंट में आपके पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। आइए जानते हैं क्या हैं इन स्टेप्स को फुलफिल करने का प्रोसेस

  • सबसे पहले यहां आपको नीचे दिए प्रोसीड के ऑप्शन पर और उसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
  • आपको स्क्रीन पर NIRA Loan App के लैंडिंग पार्टनर्स यानी कि जो भी उनसे लिंक्ड बैंक हैं,उनकी लिस्ट शो करने लगेगी।
  • उसके बाद नीचे दिए गए अप्लाई बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद ही आपको NIRA Loan App कि लोन देने की टर्म्स एंड कंडीशन शो होने लगेगी। इसको अच्छी तरह पढ़ने समझने के बाद चेक बॉक्स पर क्लिक करके उसे परमिट देकर, ओके पर क्लिक करके आपको app द्वारा मांगी गई परमीशंस को अलाव करके प्रोसीजर को आगे बढ़ाना है।
  • इसके बाद एप्लीकेशन में आपको आपका मोबाइल नंबर, जो कि आप के आधार कार्ड और बैंक अकाउंट से लिंक से उसे भरकर, वहा दिए गए send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है. फिर OTP दर्ज कर आगे प्रोसेस करना है।
  • उसके बाद स्क्रीन में आपको सैलरी और सेल्फ एंप्लॉयड ऑप्शंस शो करेंगे।जिसमें यदि आपको सैलरी मिलती है तो आपको सैलरी सेलेक्ट करना है और यदि आपका अपना कोई बिजनेस या कोई काम है तो आपको सेल्फ एम्पलाइज सेलेक्ट करना है।
  • अब आपकी सैलरी या आपकी जो भी इनकम है वह आपको कैसे मिलती है कैश या बैंक अकाउंट से, वो सेलेक्ट करना है। 
  • इसके बाद आपकी मंथली इनकम पूछी जाएगी, उसमें आपको कम से कम 40000 रुपए से ऊपर की रकम को भरना होगा। 
  • इसके बाद सबमिट कर के, आगे के प्रोसेस में आपसे आपके मोबाइल में जो लॉगिन E mail आईडी है, उनमें से किसी एक आईडी को सेलेक्ट करने को कहा जाएगा।
  • जिसके बाद आपको आपकी पर्सनल डिटेल्स जैसे कि नाम और बर्थ डेट जो आधार कार्ड पर हो, उसे एंटर करना है। आपकी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर यहां ऑटोमेटेकली भरा हुआ दिखाई देगा।
  • जहां आपसे आपका वर्क एक्सपीरियंस पूछा जाएगा। जो कि कम से कम 6 माह का होना चाहिए। यदि आपको 3 से 4 वर्ष का अनुभव है तो यह ज्यादा अच्छा है।
  • अब आप जिस लोकेशन में या जिस एरिया में रहते हैं आपके वहां का पिन कोड एंटर कर सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अब आपको आपका मैरिटल स्टेटस मांगा जाएगा।
  • आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक है या नहीं यह आपको बताना होगा। रखने वाली बात यह है कि आपको YES पर ही क्लिक करना है। यदि आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक्ड नहीं है, तो आपको लोन नहीं मिल पाएगा।
  • आप पर किसी तरह का कोई लोन है या नहीं और यह पूछा जाएगा। यहां Yes और No दोनों ही ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं
  • अब आप से लोन लेने का पर्पज पूछा जाएगा। यहां आपको लोन लेने के कारणों का लिस्ट दिखाया जाएगा और आपको उनमें से कोई भी एक कारण सेलेक्ट कर प्रोसीड करना है।

इन्हें भी पढ़े : True Balance Loan App से लोन कैसे लें? True Balance Loan App Review In Hindi |

इतनी प्रक्रिया को करने के बाद आपको स्क्रीन पर यह लिखा होता है कि कांग्रेचूलेशंस आप एक लाख रुपए तक का लोन लेने के लिए एलिजिबल है। वहां आपको स्क्रोल बार भी दिखाई देगा। जिसमें आपको सेलेक्ट करना है कि आपको कितने रुपए का लोन चाहिए और कितने मंथ के लिए चाहिए।

  • यदि आप 5000 रुपए का लोन लेते हैं और उसका समय 3 महीने का रखते हैं, तो आपकी ईएमआई लगभग 1768 रुपए हर महीने की बनती है, जो कि आपको स्क्रीन पर दिखा दी जाएगी, फिर आपको फिनिश लोन एप्लीकेशन पर क्लिक कर आगे जाना है। 
  • यहां आपको इस एप्लीकेशन को रेटिंग देनी है।जिसके बाद यह एप्लीकेशन एक बार क्लोज हो जाएगी। 

अब आपको दोबारा इस एप्लीकेशन को खोलना है, जहां आपको इसके आगे का प्रोसेस दिखाई देगा।

इस इंटरफेस में आपको आपकी एम्पलाई वेरीफिकेशन के लिए बोला जाएगा।

  • यदि आप किसी कंपनी में जॉब करते हैं तो उस कंपनी का कंपनी में आप क्या काम करते हैं, आपकी जॉब किस प्रकार की है, जैसे की डेस्क जॉब है या कोई और वह सेलेक्ट करने के बाद आपको कंपनी की ऑफिशियल ईमेल आईडी और कम्पनी द्वारा दिया गया कोई भी अपॉइंटमेंट लेटर या ऑफिशियल आईडी प्रूफ की फोटो अपलोड करनी होगी। फिर प्रोसीड बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने एक नया इंटरफेस ओपन होगा। जहां आपको आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड और 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट प्रोवाइड करवाना होगा और अप्लाई now ऑप्शन पर क्लिक करना होग।
  • इसके बाद वहां आपसे आपकी सेल्फी क्लिक करने को कहा जाएगा। तो आपको सेल्फी क्लिक करके अपलोड करनी है।
  • इसके बाद आपसे आपका पैन कार्ड मांगा जाएगा। तो पैन कार्ड की फोटो और उसका नंबर आपको एड करना है।
  • इसके बाद आपसे आपका करंट एड्रेस पूछा जाएगा। जो भी आपको आधार कार्ड के अनुसार वहां दर्ज करना है।
  • अब आपको नीचे दिए गए चेक क्रेडिट स्कोर ऑप्शन पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपको वहां स्क्रीन पर आपका क्रेडिट स्कोर दिखाई देगा। यदि आपका क्रेडिट इसको अच्छा है तो आपको continue विद लोन एप्लीकेशन पर क्लिक करना है।
  • अब आपसे आपकी बैंक डिटेल्स मांगी जाएगी। यहां आपको जिस भी बैंक अकाउंट में आपका पेमेंट आता है, उस बैंक का अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड डालना है। साथ ही आपकी ऑनलाइन बैंकिंग का आईडी पासवर्ड भी लगेगी।
  • आगे जो स्क्रीन आएगी, उसमें आपसे आपके बैंक का नाम, आपकी ऑनलाइन बैंकिंग का आईडी और पासवर्ड मांगा जाएगा। जिसे एनटर करने के बाद आपको कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है।
  • आपके बैंक का स्टेटमेंट इस ऐप पर ऑटोमेटिकली आपको शो करने लगेगा।
  • इसके बाद आपसे आधार कार्ड की ई केवाईसी के लिए कहा जाएगा।
  • जिसके लिए आपको उस स्क्रीन में अपने आधार कार्ड का नंबर एंटर करके, ईकेवाईसी ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी काफी सारी स्टेप्स क्लियर हो चुकी है। अब आपको एप्लीकेशन द्वारा एक लोन एग्रीमेंट दिया जाएगा। जिसे आप रिव्यू एंड साइन लेटर ऑप्शन पर क्लिक करके रिव्यू कर सकते हैं। आपको सारी एग्रीमेंट को पढ़ने के बाद चेकबॉक्स पर क्लिक करने के बाद कंटिन्यू ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • यहां पर आपको आपके अकाउंट का ऑटो डेबीट पे सेलेक्ट करना होगा। इसके जरिए आपकी ईएमआई फिक्स तारीख को आपके इस बैंक अकाउंट से कट जाएगी। यह आप आपके ऑनलाइन बैंकिंग अकाउंट या एटीएम कार्ड से सेलेक्ट करके कर सकते हैं।
  • यदि आप ए टी एम का ऑप्शन चूज करते हैं तो आपको आपके एटीएम कार्ड की डिटेल्स देनी होगी और यदि आप ऑनलाइन बैंकिंग का ऑप्शन चूज करते हैं तो आप आपको आपका लॉगिन आईडी और पासवर्ड देना होगा।
  • फिर आप टर्म्स एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करके आगे प्रोसीड करते हैं। तो आपको एक कांग्रेचूलेशंस का मैसेज आता है।
  • जिसमें यह भी लिखा होता है कि आप कितने लोन के लिए एलिजिबल है
  • अब यह लोन अमाउंट आपने जो बैंक डिटेल्स दी है, उस अकाउंट में 1 से 2 घंटे के अंदर ही ट्रांसफर कर दिया जाता है।

NIRA Loan App से कितना लोन मिलेगा?(NIRA Loan App Amount)

NIRA Loan App से कितना लोन मिलेगा?(NIRA Loan App Amount)

NIRA Loan App से कम से कम ₹5,000 & ज्यादा से ₹1,00,000 की राशी का लोन मिल जाता हैं। NIRA Loan App से आप कम से कम ₹5,000 का लोन ले सकते हैं। NIRA Loan App से आप ज्यादा से ज्यादा ₹1,00,000 का लोन ले सकते हैं।

इन्हें भी पढ़े : LendingKart Business Loan App से लोन कैसे लें? LendingKart Business Loan App Interest Rate 2023 |

NIRA Loan App से कितने समय के लिए लोन मिल सकता हैं?(NIRA Loan App Tenure Rate)

NIRA Loan App से आप कम से कम 91 दिन & अधिक से अधिक 24 महीनों के लिए लोन ले सकते हैं। आपको NIRA Loan App से कम से कम 91  दिनों के लिए लोन मिल सकता हैं।

इन्हें भी पढ़े : FlexSalary Loan App से लोन कैसे लें? FlexSalary Loan App Review 2023In Hindi 

NIRA Loan App Maximum Limit

NIRA Loan App में आपको Maximum Limit ₹1,00,000 की देखने को मिल जाती हैं।

इन्हें भी पढ़े : Pocketly Loan App से लोन कैसे लें? Pocketly Loan App Review 2023 |

NIRA Loan App Legal Or Illegal?

NIRA Loan App पूरी तरह से लीगल हैं।

इन्हें भी पढ़े : Bandhan Bank Suraksha Home Loan कैसे ले ? Bandhan Bank Suraksha Home Loan Review

NIRA Loan App से कितने ब्याज पर लोन मिलता हैं?(NIRA Loan App Interest Rate)

NIRA Loan App में आपको कम से कम 24% & अधिक से अधिक 36% के ब्याज पर लोन मिलता हैं। NIRA Loan App से आप कम से कम 24% के ब्याज पर लोन ले सकते हैं। NIRA Loan App से आप अधिकतम 36% के ब्याज पर लोन ले सकते हैं।

 

NIRA Loan App से कितने प्रोसेसिंग फ़ीस पर लोन मिलता हैं?( NIRA Loan App Processing Fees)

NIRA Loan App से आपको लोन पर पर 2% से 7% की प्रोसेसिंग फीस लगाई जाती हैं। आपको कम से कम 2% की प्रोसेसिंग फ़ीस लगाई जाती हैं। आपको अधिकतम 7% की प्रोसेसिंग फ़ीस लगाई जाती हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *