PayRupik Loan App से लोन कैसे लें? PayRupik Loan App Review 2023

PayRupik Loan App

हेलो दोस्तों अगर आप लोन के लिए अप्रूवल करवाने के लिए थक चुके हैं, आपको लोन पर अप्रूवल अगर मिल भी जाये तो आपको बहुत ही समय बाद मिलता हैं, पर अगर आप PayRupik Loan App का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको अप्रूवल के लिए ज्यादा इन्तेज़ार नहीं करना होगा।

इस लोन एप्लीकेशन का नाम है PayRupik Loan Application , इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपको निम्नलिखित Steps को फॉलो करना होगा।

इन्हें भी पढ़े : RupeeRedee Loan App से लोन कैसे लें? RupeeRedee Loan App Review 2023

 

App Name PayRupik Loan App
Loan Amount ₹1,000-₹10,000
Interest Rate 35%
Tenure Rate 91 दिनों – 365 दिनों
Documents Required आधार कार्ड/पैन कार्ड
Income Required ₹15,000
Age Required 18
Review (Real/Fake) Real

 

PayRupik loan App  से लोन कैसे लें?

PayRupik loan App  से लोन कैसे लें?

  1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से PayRupik loan Application को डाउनलोड कर ले।
  2. डाउनलोड होने के बाद एप को अपने फोन पर खोलें।
  3. ओपन करने के बाद यह जो भी आप से परमिशन मांगे आपने सभी परमीशंस को अललो कर देना है और नीचे आई एग्री पर क्लिक करके आपने एक्सेप्ट को दबा देना है।
  4. जैसे ही आप एक्सेप्ट पर क्लिक करेंगे यह आपसे कुछ परमिशन मांगेगा आपने सभी परमिशन को अललो कर देना है।
  5. इसके बाद आपने अपना मोबाइल नंबर भरना है और गेट कोड पर क्लिक करना है ।
  6. दर्ज नंबर पर एक ओटीपी आएगा अपने ओटीपी को भरकर नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
  7. जैसे ही आप नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे यह आपको नेक्स्ट पेज पर ले जाएगा जहां आपको कुछ लोडिंग होता हुआ दिखाई देगा ।
  8. लोडिंग होने के बाद यह आपको दिखाएगा कि आपको ₹25,000 तक का लोन मिल सकता है और आपने नीचे गेट फर्स्ट लोन पर क्लिक करना है।
  9. अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन का सारा फार्म खुल जाएगा, इसमें आपने अपनी सारी डिटेल्स भरनी है।
  10. सबसे पहले अपने भरना है कि आपकी मासिक आय कितनी है और आपको यह लोन क्यों चाहिए।
  11. उसके बाद आपने एक रेफरेंस फोन नंबर डाला है आप अपने परिवार के किसी भी सदस्य का नंबर डाल सकते हैं फिर उसी का नाम लिखना है (रेफरेंस नाम ) और नीचे टिक टिक करना है।
  12. उसके बाद आपने अपना पैन नंबर और अपनी ईमेल आईडी को भरना है और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
  13. जैसे ही आप नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे यह आपको एक और मैं अपने पेज पर ले जाएगा जहां आपकी सारी डिटेल्स होंगी आप अपनी डिटेल्स को कंफर्म कर ले और फिर आपने कंफर्म एंड कंटिन्यू पर क्लिक करना है।
  14. उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपने अपना आधार नंबर ,कैप्चा कोड भरना है(कैप्चा कोड वह होता है जो आपको कैप्चा कोड के ऊपर एक कोड सा लिखा हुआ नजर आता है) और गेट कोड पर क्लिक करना है।
  15. जो नंबर आधार के साथ लिंक है उस पर एक कोड आएगा आपने वह कोड भरकर नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
  16. उसके बाद पेज पर आपकी सारी डिटेल्स आधार कार्ड सब कुछ नजर आएगा अपने सारी डिटेल्स को चेक करके नीचे टिक करके कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है।
  17. जैसे ही आप कंफर्म करेंगे फिर आपके सामने बैंक डिटेल्स का पेज खुल जाएगा जिसमें आपने अपना बैंक नाम, अपना अकाउंट नंबर ,आईएफएससी कोड सब कुछ सही-सही भर के नीचे दिए गए सेंटेंस को पढ़कर उस पर टिक करके नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
  18. क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर लोडिंग स्टार्ट हो जाएगी और लोडिंग होने के बाद आपके सामने अप्रूव्ड लिमिट का पेज खुल जाएगा आपको ₹6000 तक की अप्रूव्ड लिमिट शो होगी और डिसबर्जड अमाउंट ₹5117 होगी और रिपेमेंट अमाउंट ₹6358 है और रिपेमेंट डेट 01.05.2023 है यानी 1 महीने के लिए।
  19. आप अपनी आवश्यकता अनुसार अप्रूव्ड लिमिट को कम ज्यादा भी कर सकते हैं।
  20. आप व्यू डीटेल्स पर क्लिक करके लोन के रिलेटेड सारी डिटेल्स को चेक भी कर सकते हैं।
  21. इसके बाद आपने नीचे टिक करके एक्सेप्ट कर लेना है लोन आपके खाते में 2 से 3 घंटे के अंदर आ जाएगा कभी-कभी 20 मिनट के अंदर भी लोन आ जाता है।

आशा है आपको हमारी जानकारी अच्छी लगेगी आपका दिन अच्छा जाए।

PayRupik Loan App से कितना लोन मिल सकता है?

PayRupik Loan App से कितना लोन मिल सकता है?

PayRupik Loan Application से आपको ₹1,000 से ₹10,000 तक का लोन मिल सकता है। PayRupik Loan Application से आप कम से कम ₹1,000 का लोन ले सकते हैं। PayRupik Loan Application से आपको ज्यादा से ज्यादा ₹10,000 का लोन मिल एकता है।

इन्हें भी पढ़े : LoanFront Loan App से लोन कैसे लें? LoanFront Loan App Review

PayRupik Loan App से आपको कितने दिनों के लिए लोन मिल सकता है?

PayRupik Loan Application से आपको 91 दिनों -365 दिनों के लिए लोन मिल सकता है। PayRupik Loan Application से आपको कम से कम 91 दिनों का लोन मिल सकता हैं। PayRupik Loan Application से आपको ज्यादा से ज्यादा 365 दिनों के लिए लोन मिल सकता है।

इन्हें भी पढ़े : Money View Loan App से लोन कैसे लें? Money View Loan App Review

PayRupik Loan App से आपको कितने इंटरेस्ट रेट पर लोन मिलता है?

PayRupik Loan Application से आपको 1% से 3% तक के इंटरेस्ट रेट पर लोन मिल जाता है। आपको आपको मासीक ब्याज दर 1% से 3% की देखने को मिल जाती है। इस तरह से PayRupik Loan Application से आपको कम से कम 1% का ब्याज लगाया जाता हैं।

इन्हें भी पढ़े : NIRA Loan App से लोन कैसे लें? NIRA Loan App Review 2023

PayRupik Loan App से लोन लेने पर कितनी प्रोसेसिंग फ़ीस पर लोन मिल सकता हैं?

PayRupik Loan App से लोन लेने पर आपको 80 से 2 हज़ार की प्रोसेसिंग फ़ीस लगाई जाती हैं।

इन्हें भी पढ़े : True Balance Loan App से लोन कैसे लें? True Balance Loan App Review In Hindi |

PayRupik Loan App से लोन कौन-कौन ले सकता है?

  • आपकी उम्र 18 की होनी चाहिए।
  • आपके एक वेतनभोगी होने चाहिए।
  • आपकी सैलरी 15 हज़ार की होनी चाहिए।
  • आपके पास एक बैंक खाता होना चाहिए।

इन्हें भी पढ़े : LendingKart Business Loan App से लोन कैसे लें? LendingKart Business Loan App Interest Rate 2023 |

PayRupik Loan App Documents Required

  • Selfie
  • PAN Card
  • Address Proof

इन्हें भी पढ़े : FlexSalary Loan App से लोन कैसे लें? FlexSalary Loan App Review 2023In Hindi 

PayRupik Loan App FAQ

PayRupik Loan App से लोन लेने के लिए क्या चाहिए?

आपके पास आधार कार्ड & पैन कार्ड है तो आपको PayRupik Loan App से लोन ले सकते हैं।

इन्हें भी पढ़े : Pocketly Loan App से लोन कैसे लें? Pocketly Loan App Review 2023 |

PayRupik Loan App से मैं कितने तक का लोन ले सकता हैं?

PayRupik Loan App से आपको ₹1,000 से ₹10,000 तक का लोन मिल सकता है।

इन्हें भी पढ़े : Money View Platinum Credit Card कैसे ले ? Money View Platinum Credit Card Apply Online

PayRupik Loan App से मैं ज्यादा से ज्यादा कितने तक का लोन ले सकता हूँ?

PayRupik Loan App से ₹10,000 तक का लोन मिल सकता है।

इन्हें भी पढ़े : MyMoney Loan App लोन कैसे ले ? MyMoney Loan App Review

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *