PaySense Loan App से लोन के लिए अप्लाई कैसे करे ? PaySense Loan App Review

हैलो दोस्तों स्वागत है आप सब का हमारे आज के आर्टिकल में। दोस्तों हम आपके लिए एक बहुत ही बढ़िया लोन कंपनी लेकर आए है। जहाँ से आप इंस्टेंट लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। आज हम बात करने वाले है PaySense Loan App के बारे में। इस एप्लीकेशन से आप सिर्फ 5 मिनट में लोन ले सकते है। और लोन राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में आपको मिलेगी। आपको लोन लेने के लिए यहाँ पर कोई भी इनकम प्रूफ नहीं देना पड़ता। आइए इस लोन एप्लीकेशन के बारे में पुरे विस्तार से जानते है।

 

PaySense Loan App क्या है ?

यह प्ले स्टोर पर एक लोन एप्लीकेशन है जहा से आप इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते है। अब तक इस एप्लीकेशन से 10 मिलियन ज्यादा लोग लोन ले चुके है। आज के समय में दोस्तों आपको बहुत सारी फ्रॉड App देखने को मिलती है। लेकिन PaySense RBI और NBFC द्वारा रजिस्टर्ड कंपनी है। जहाँ पर आप पूरी Safty के साथ लोन ले सकते है।

PaySense एप्लीकेशन को 11 फरवरी 2016 में गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया था। और तब से यह लोन App सभी जरूरतमंद लोगो की मदद कर रही है। आप इस लोन एप्लीकेशन से 5 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है।

 

 

PaySense Loan App से कितना लोन मिलता है ?

दोस्तों हमारे साथ बहुत बार ऐसा होता है की हम जब भी लोन लेते है हम ध्यान ही नहीं देते की वह कंपनी या एप्लीकेशन हमें कितने रूपये तक का लोन दे रही है। क्योकि दोस्तों बहुत बार ऐसा होता है हम लोन तो ले लेते है लेकिन जब लोन अमाउंट मिलती है वो बहुत कम मिलती है। जिसके बाद हमें फिर अलग कंपनी से और लोन लेना पड़ता है। तो ऐसे में हमें पहले ही देख लेना चाहिए की हम जिस कंपनी से लोन ले रहे है वह हमें कितना लोन दे रही है। तो दोस्तों मैं आपको बता दूँ आपको 5,000 रूपये से लेकर ज्यादा से ज्यादा 5 लाख रूपये तक का लोन मिल जाता है।

इन्हें भी पढ़े -:  Flexi Loans App से बिज़नेस लोन लेने के लिए अप्लाई कैसे करे ? Full App Review

 

PaySense Loan App से कितना ब्याज लगता है ?

दोस्तों अब सब का यह जान लेना भी अति आवश्यक है की आप जिस बैंक या कंपनी से लोन ले रहे है वह आपको कितना ब्याज लगाती है। अगर हम बात करे PaySense Loan App की तो आपको यहाँ से लोन लेने से कम से कम 16% की दर से ब्याज लगेगा। और ज्यादा से ज्यादा 36% की दर से ब्याज लगता है।

 

 

इन्हें भी पढ़े -: SBI से बिज़नेस लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करे ? SBI Business Loan Review

 

PaySense Loan App से कितना समय मिलता है ?

दोस्तों जब भी हम किसी कंपनी या बैंक से लोन ले तो हमें ये बात जरूर याद रखनी चाहिए की जिस कंपनी से हम लोन ले रहे है। वह कंपनी हमें लोन का भुगतान करने के लिए कितना समय दे रही है। क्योकि मान लो हम 2 लाख रूपये तक का लोन ले लेते है और उसको चुकाने का समय हमें कम दिया गया है। तो हमारे लिए ये बहुत परेशानी होगी की आखिर इतनी जल्दी इतनी बड़ी लोन अमाउंट को कैसे चुकाए। इसलिए हमें ये सब पहले ही देख लेना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बतादूँ यहाँ से लोन लेने से आपको आपके लोन का भुगतान करने के लिए 5 साल का समय दिया जाता है। यदि आप 5 साल से पहले लोन चुकाना चाहते है तो आप 5 साल से पहले भी भुगतान कर सकते है।

 

Example

व्यक्तिगत ऋण राशि: ₹1,00,000
समय: 24 महीने
APR: 24%
मासिक ब्याज दर: 3%
प्रोसेसिंग शुल्क: ₹3,000*
ब्याज: ₹26,891
ईएमआई: ₹5,391
कुल पुनर्भुगतान राशि: ₹1,32,297

 

PaySense Loan के प्रकार

Personal Loan for Marriage
New/Used Vehicle Loans (4-Wheeler and 2-Wheeler Loan)
Consumer Durable Loans
Travel Loans
Student and Education Loans
Medical Emergency Loans

इन्हें भी पढ़े -: SiCreva Capital Loan App से लोन के लिए अप्लाई कैसे करे ? SiCreva Capital Loan App Review

 

PaySense Loan App से लोन लेने के जरुरी डाक्यूमेंट्स क्या है ?

आधार कार्ड
पैन कार्ड
बैंक स्टेटमेंट
पासपोर्ट साइज फोटो
एड्रेस प्रूफ

PaySense Loan App से लोन कौन ले सकता है ?

  • आपको भारत का निवासी होना चाहिए
  • आपकी आयु 21-60 वर्ष होनी चाहिए
  • आपको उन 500+ शहरों में से किसी एक में स्थित होना चाहिए जो हम पूरे भारत में सेवा प्रदान करते हैं

 

इन्हें भी पढ़े -: Ai Kredit Loan से लोन लेने के लिए आवेदन कैसे कर सकते है ? Full App Review 2023

 

PaySense Loan App से लोन के लिए अप्लाई कैसे करे ?

  • PaySense पर्सनल लोन ऐप इंस्टॉल करें।
  • उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करे।
  • आईडी प्रूफ (आधार/पैन/वोटर आईडी), एड्रेस प्रूफ (आधार/यूटिलिटी बिल/रेंट एग्रीमेंट), इनकम प्रूफ (बैंक स्टेटमेंट) और एक
  • फोटोग्राफ जैसे केवाईसी दस्तावेज अपलोड करे।
  • उसके बाद आपको जितना लोन चाहिए उतनी लोन अमाउंट चुन ले।
  • लोन अमाउंट चुनने के बाद लोन के लिए अप्लाई कर दे।
  • अप्लाई करने के कुछ समय बाद आपका लोन अप्प्रूव हो जाएगा।
  • और लोन राशि आपके अकाउंट में आ जाएगी।

 

 

दोस्तों आप PaySense एप्लीकेशन से बड़े आसान तरीके से लोन ले सकते है। आज की पोस्ट में हमने आपको बताया की आप PaySense से लोन के अप्लाई कैसे कर सकते है, यहाँ से आपको कितना लोन मिलेगा, कितना ब्याज लगेगा, कितने समय के लिए लोन मिलेगा, लोन लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, यहाँ से लोन लेने के क्या फायदे है और किन दस्तावेजों की आपको जरूरत पड़ेगी। तो दोस्तों आशा है की आपको आज की हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो। तो पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ या जिनको लोन की आवश्यकता है उनके साथ शेयर जरूर करे। कोई सवाल है तो आप हमें पूछ सकते है। फिर मिलते है अगली पोस्ट में। धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *