हैलो दोस्तों स्वागत है आप सब का हमारे आज के एक और आर्टिकल में। दोस्तों आज हम जिस एप्लीकेशन के बारे में बात करने वाले है। उस एप्लीकेशन का नाम है With Money Loan App. हर किसी की जिंदगी में ऐसा समय जरूर आता है। जब पैसे की हद से ज्यादा जरूरत होती है। लेकिन हमारे पास पैसे नहीं होते। और ऐसी स्थिति हर इंसान के जीवन में एक बार आती ही है। तो आप की जीवन में भी कभी न कभी आई होगी। या फिर आप ऐसी ही स्थिति से इस वक्त गुजर रहे है। आज के समय में हम जब पैसों की जरूरत पड़ती है। तो हमें उधार लेने की जरूरत नहीं पड़ती। जी हां दोस्तों। क्योकि अब बहुत सारी एप्लीकेशन आ चुकी है। जहाँ से हम जब चाहे लोन ले सकते है। तो चलिए दोस्तों जानते है की आप यहाँ से लोन कैसे ले सकते है।
With Money Loan एप्लीकेशन क्या है ?
यह प्ले स्टोर पर एक लोन एप्लीकेशन है जहा से आप इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते है। अब तक इस एप्लीकेशन से 10 लाख ज्यादा लोग लोन ले चुके है। आज के समय में दोस्तों आपको बहुत सारी फ्रॉड App देखने को मिलती है। लेकिन With Money RBI और NBFC द्वारा रजिस्टर्ड कंपनी है। जहाँ पर आप पूरी Safty के साथ लोन ले सकते है। यह लोन App सभी जरूरतमंद लोगो की मदद कर रही है। आप इस लोन एप्लीकेशन से 3 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है।
इन्हें भी पढ़े -:Manappuram Personal Loan App से लोन कैसे ले ? Manappuram Loan App Review
With Money Loan एप्लीकेशन से कितना लोन मिलता है ?
दोस्तों हमारे साथ बहुत बार ऐसा होता है की हम जब भी लोन लेते है हम ध्यान ही नहीं देते की वह कंपनी या एप्लीकेशन हमें कितने रूपये तक का लोन दे रही है। क्योकि दोस्तों बहुत बार ऐसा होता है हम लोन तो ले लेते है लेकिन जब लोन अमाउंट मिलती है वो बहुत कम मिलती है। जिसके बाद हमें फिर अलग कंपनी से और लोन लेना पड़ता है। तो ऐसे में हमें पहले ही देख लेना चाहिए की हम जिस कंपनी से लोन ले रहे है वह हमें कितना लोन दे रही है। तो दोस्तों मैं आपको बता दूँ आपको 2,000 रूपये से लेकर ज्यादा से ज्यादा 3 लाख रूपये तक का लोन मिल जाता है।
इन्हें भी पढ़े -:Loan Tap से लोन कैसे ले सकते है ? Loan Tap App Review
With Money Loan App से लोन लेने से कितना ब्याज लगता है ?
इस लोन एप्लीकेशन से लोन लेने से आपको 30% की दर से ब्याज लगता है।
इन्हें भी पढ़े -:Trust Kredit लोन एप्लीकेशन से लोन कैसे ले ? Trust Kredit Loan App Review
With Money Loan App से लोन लेने से कितना समय मिलता है ?
दोस्तों जब भी हम किसी कंपनी या बैंक से लोन ले तो हमें ये बात जरूर याद रखनी चाहिए की जिस कंपनी से हम लोन ले रहे है। वह कंपनी हमें लोन का भुगतान करने के लिए कितना समय दे रही है। क्योकि मान लो हम 2 लाख रूपये तक का लोन ले लेते है और उसको चुकाने का समय हमें कम दिया गया है। तो हमारे लिए ये बहुत परेशानी होगी की आखिर इतनी जल्दी इतनी बड़ी लोन अमाउंट को कैसे चुकाए। इसलिए हमें ये सब पहले ही देख लेना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बतादूँ यहाँ से लोन लेने से आपको आपके लोन का भुगतान करने के लिए 12 महीने का समय दिया जाता है।
With Money Loan App से लोन लेने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स ?
आधार कार्ड
पैन कार्ड
वोटर कार्ड
एड्रेस प्रूफ
बैंक स्टेटमेंट
सैलरी स्लिप।
इन्हें भी पढ़े -:Kredit Bee Loan App से लोन कैसे ले ? Kredit Bee Loan App Review
With Money Loan App Eligibility Criteria ?
- आप भारत के स्थायी नागरिक होने चाहिए।
- आपके पास कमाई का साधन होना चाहिए।
- आपका बैंक अकाउंट होना चाहिए।
- आपके पास फ़ोन होना चाहिए।
With Money Loan App से लोन कैसे ले ?
- With Money पर्सनल लोन ऐप इंस्टॉल करें।
- उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करे।
- आईडी प्रूफ (आधार/पैन/वोटर आईडी), एड्रेस प्रूफ (आधार), इनकम प्रूफ (बैंक स्टेटमेंट) और एक फोटोग्राफ जैसे केवाईसी दस्तावेज अपलोड करे।
- उसके बाद आपको जितना लोन चाहिए उतनी लोन अमाउंट चुन ले।
- लोन अमाउंट चुनने के बाद लोन के लिए अप्लाई कर दे।
- अप्लाई करने के कुछ समय बाद आपका लोन अप्प्रूव हो जाएगा।
- और लोन राशि आपके अकाउंट में आ जाएगी।
इन्हें भी पढ़े -:PaySense Loan App से लोन के लिए अप्लाई कैसे करे ? PaySense Loan App Review
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको With Money एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी है। आप यहाँ से लोन कैसे ले सकते है, आपको यहाँ पर कितनी लोन राशि मिलेगी, कितना आपको ब्याज लगेगा। और कितने समय के लिए लोन मिलेगा। ये सब आपने जाना है। अगर आपको हमारे द्वारा दी जानकारी पसंद आई हो। तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। अपना कीमती समय देने के लिए शुक्रिया। धन्यवाद।